पेंशन लाभार्थियों को अब मिलेगी अक्टूबर महीने की पेंशन, नवंबर माह की Pension के लिए अभी करना होगा इंतजार

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
जिले के पेंशन उपभोक्ताओं का अब लंबा इंतजार खत्म हो गया है। अक्टूबर माह की पेंशन इस बार एक माह लेट अब दिसंबर में दी जाएगी। इसके लिए पेंशन विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि अक्टूबर महीने की पेंशन राशि देरी से मिली है। यह राशि खातों में डाल दी गई है और पेंशन वितरण के लिए डाकघर का शेड्यूल पर जारी करवा दिया गया है। नवंबर माह की पेंशन इस दिसंबर में 10 तारीख तक मिलने की उम्मीद है। इसके बाद पेंशनधारकों के खाता में भेजी जाएगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि जिले में सबसे ज्यादा बुजुर्ग सम्मान पेंशन है। इसमें 84361 पेंशनर है। जिसमें 38273 बीसी, 39895 सामान्य व 6193 एससी श्रेणी से है। विधवा पेंशन 25839 महिलाएं हासिल कर रही है। जिसमें 8779 बीसी, 14363 सामान्य व 2697 एससी है। विकलांगता पेंशन 6332 लोग ले रहे है। इनमें 2591 बीसी, 3177 सामान्य व 564 एससी श्रेणी से है। 5861 निराश्रित बच्चों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसमें 3061 बीसी, 1924 सामान्य व 876 एससी श्रेणी से है। लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता 1300 को मिल रहा है। इनमें 720 बीसी, 435 सामान्य व 145 एससी श्रेणी से है। स्कूल न जाने वाले 305 विकलांग बच्चों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसमें 182 बीसी, 73 सामान्य व 50 एससी से है। इस तरह जिलाभर में 124003 लोग अलग-अलग पेंशन विभाग से हासिल कर रहे है।
प्रधान डाकघर नारनौल के पोस्ट मास्टर ने बताया कि वार्ड नंबर चार की चार दिसंबर को व वार्ड नंबर पांच की छह दिसंबर को पेंशन वितरित की जाएगी। इसी प्रकार वार्ड छह की सात को, वार्ड आठ की आठ को, वार्ड नौ की नौको, वार्ड 10 की 10 को, वार्ड 11 की 11 को, वार्ड नंबर 13 की 13 को, वार्ड नंबर 14 की 14 को, वार्ड 15 की 15 को व वार्ड 17 की 16 दिसंबर को पेंशन वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वार्ड नंबर एक व 22 की 17 को, वार्ड नंबर दो व 23 की 18 को ओर वार्ड नंबर 24 की 20 दिसंबर को पेंशन वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर एक से 11 तक बचे हुए पेंशनरों को 21 दिसंबर को व वार्ड नंबर 12 से 24 तक के बचे हुए पेंशनरों की पेंशन 22 दिसंबर को वितरित की जाएगी। सभी पेंशनर वार्ड अनुसार ही अपनी पेंशन लेने के लिए आएं ताकि उचित सामाजिक दूरी का पालन किया जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS