Pension दे रही टेंशन : पेंशन की आस में दो महीने ठोकरें खा रहे पेंशन धारक

हरिभूमि न्यूज : रादौर (यमुनानगर)
कस्बा रादौर में दो माह से पेंशन धारक पेंशन के इंतजार में हैं। लेकिन दूसरा महीना भी समाप्त होने को है लेकिन उन्हें पेंशन नहीं मिली है। जिसको लेकर वह परेशान हैं। अधिकांश पेंशन धारक ऐसे है जिनका पेंशन से ही गुजारा चल रहा है। लेकिन पेंशन में हो रही देरी उनकी मुश्किलें बढ़ा रही है। जिससे उनमें सरकार व प्रशासन के प्रति रोष देखा जा रहा है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द उनके खातों में पेंशन भेजने की व्यवस्था की जाए।
गांव लालछप्पर निवासी विधवा सुमित्रा देवी ने बताया कि उसके पति के देहांत के बाद उसका पेंशन से ही गुजारा चल रहा है। लेकिन दो महीने से पेंशन उनके खाते में नहीं पहुंची है। जिससे उसे अपना गुजारा चलाना मुश्किल हो रहा है। वहीं गांव के ओमप्रकाश का कहना है कि वह गरीब परिवार से है। बुजुर्ग होने के कारण उसकी दवाई चल रही है। दो महीने से पेंशन ने मिलने से उसे अपनी दवाई के लिए दूसरों पर निर्भर होना पड़ रहा है। अगर समय पर पेंशन मिल जाती है तो वह अपनी दवाई बूटी का खर्च उसी से चला लेता है। लेकिन दो माह से ऐसा नहीं हो रहा है। जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पेंशनधारक रामपाल, प्रेमपाल, कुसुम, जयपाल, सीता देवी, सुरेंद्र व रिंकू आदि ने बताया कि सरकार ने बुजुर्गों, दिव्यांगों व विधवा की सहायता के लिए यह पेंशन योजना शुरू की हुई है। ताकि उन्हें अपना गुजारा चलाने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और बुर्जुगों को सम्मान मिल सके। लेकिन अब यही पेंशन योजना उनकी टेंशन बढ़ा रही है। बार-बार वह पेंशन की जानकारी के लिए बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उनकी पेंशन खातों में नहीं आ रही है। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग तो ऐसे हैं जो पूरी तरह से पेंशन पर ही निर्भर हैं। ऐसे में उनके लिए समस्या अधिक है।
पूर्व सरपंच मलखान सिंह ने बताया कि गांवों के लोग पेंशन न आने से परेशान हैं। अधिकारी व बैंक कर्मचारी उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। जिस कारण वह पूर्व सरपंचों के पास पेंशन की जानकारी लेने के लिए पहुंच रहे हैं और उनकी पेंशन मंगवाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनके पास भी इसका कोई जवाब नहीं है। अक्तूबर में भी देरी से पैंशन आई थी लेकिन अब नंवबर व दिसंबर माह की पैंशन अभी तक नहीं आई है। इसलिए सरकार इस पर ध्यान दे और जल्द से जल्द पेंशनधारकों की पेंशन उनके खाते में डाली जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS