पेंशनर अब डाकघर में बनवा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
आमजन की सुविधा के लिए डाक विभाग (Postal Department) लगातार सेवाओं में विस्तार कर रहा है। अब पेंशनरों की सुविधा के लिए डाक विभाग ने आवश्यक कदम उठाया है। पेंशनर अब डाकघर में जीवन प्रमाण पत्र (Life certificate) बनवा सकते हैं। इसके लिए पेंशनर को मात्र 70 रुपये का भुगतान (Payment) करना होगा। घर बैठे भी यह सुविधा मिल सकेगी।
दरअसल, पेंशन धारकों को अपनी पेंशन जारी रखने के लिए हर साल नवंबर में जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना पड़ता है। यदि इस प्रमाण पत्र को जमा न कराएं तो पेंशन बंद होने का खतरा बना रहता है। पहले पेंशनर को अपने ही विभाग में प्रमाण पत्र जमा कराना पड़ता था। डाकघर में भी पहले डाक विभाग के कर्मचारियों का ही जीवन प्रमाण पत्र बनता था। इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए डाक विभाग ने अब सभी विभागों के लिए यह सुविधा जारी कर दी है। इसके लिए पेंशन भोगियों को पोस्ट इंफो एप डाउनलोड करना होगा। जिस पर वे प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दे सकेंगे। कोरोना काल में यह बुजुर्गों के लिए बड़ी राहत की बात होगी, क्योंकि महामारी के चलते साठ वर्ष से ऊपर के लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
बहादुरगढ़ के पेंशनर अब जीवन प्रमाण पत्र बनवाने व जमा कराने के लिए डाकघर पहुंच रहे हैं। विभाग के इस कदम को पेंशनरों ने सराहनीय बताया है। झज्जर रोड स्थित मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर दीपक मल्होत्रा ने बताया कि जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अपने साथ आधार कार्ड, पीपीओ नंबर और मोबाइल फोन लाना होगा। इसके अलावा विभाग की एप के जरिये ऑनलाइन भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। डाकिया घर आकर भी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाकर देगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS