सिहमा को उप तहसील का दर्जा देने की घोषणा के बाद भड़के लोग, तनावपूर्ण माहौल

सिहमा को उप तहसील का दर्जा देने की घोषणा के बाद भड़के लोग, तनावपूर्ण माहौल
X
ग्रामीणों का बड़ी संख्या में विरोध को देखते हुए पुलिस सुरक्षा में विधायक को निकाला गया। लॉ एंड ऑर्डर की मेंटेन करने के लिए मौके पर डीजी सीआईडी आलोक कुमार और एसपी नारनौल, डीसी नारनौल भी पहुंचे और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को बुलाया गया है।

Mahendragarh-Narnaul News : मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) द्वारा गुरुवार सायं सिहमा को उप तहसील का दर्जा देने की घोषणा के साथ ही देर रात दौंगड़ा अहीर के ग्रामीण विरोध में आ गए। तेज बारिश और कड़कती बिजली के बीच सायं गुरुवार दौंगड़ा अहीर के लोगों ने अपना गांव में रोष प्रदर्शन किया जबकि उसी समय सीएम मनोहर लाल दौंगड़ा अहीर में रात्रि ठहराव के लिए रुके हुए थे।

शुक्रवार सुबह ग्रामीण सीताराम मंदिर में एकत्रित हुए सैंकड़ों की संख्या में प्रदर्शन करते हुए विरोध में सड़क पर आ गए और मौके पर गांव वालों को समझाने पहुंचे विधायक अटेली सीताराम यादव का बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध किया। ग्रामीणों का बड़ी संख्या में विरोध को देखते हुए पुलिस सुरक्षा में विधायक को निकाला गया। लॉ एंड ऑर्डर की मेंटेन करने के लिए मौके पर डीजी सीआईडी आलोक कुमार और एसपी नारनौल, डीसी नारनौल भी पहुंचे और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को बुलाया गया है। सीएम और ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मण्डल के बीच अभी बातचीत चल रही और सीएम अभी भी दौंगड़ा अहीर में प्रदर्शनकारियों के बीच फंसे है। सीएम के पास पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो रामबिलास शर्मा पहुंचे है।

गौरतलब है की यह क्षेत्र पूर्व में महेन्द्र गढ़ विधानसभा का गांव रहा है। आपको बताते चले कि सीएम ने एक दिन पहले गांव सीहमा को उप तहसील का दर्जा देने की घोषणा की थी। यह गांव सीहमा नारनौल विधानसभा में पड़ता है। इसी सीहमा गांव से अगला गांव दौंगड़ा अहीर है, यह गांव अटेली विधानसभा में पड़ता है।

विरोध प्रदर्शन करते लोग व मौके पर मौजूद पुलिस बल ।

ये भी पढ़ें- जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 31 मई तक करें आवेदन


Tags

Next Story