प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त के लिए चक्कर काट रहे लोग

हरिभूिम न्यूज : महम
प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के लाभ पात्र परिवार मकान बनाने की किश्त लेने के लिए नगर पालिका कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। कई लाभ पात्र तो पिछले दो महीने से कार्यालय में अधिकारियों के पास किश्त के लिए गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनको किश्त का पैसा नहीं मिल रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र परिवारों को मकान बनाने के लिए सरकार द्वारा ढाई लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाती है। शहर में करीब 50 परिवार ऐसे हैं, जिनको इस योजना के तहत पात्र माना गया है। इनमें से किसी को पहली किश्त नहीं मिली है, जबकि कुछ दूसरी किश्त का इंतजार कर रहे हैं।
इन पात्र परिवारों को किश्त मिलने ही वाली थी कि महम नगर पालिका का कार्यकाल पूरा हो गया। ऐसे में कामकाज नगर पालिका चेयरमैन फतेह सिंह के बाद महम की एसडीएम गायत्री अहलावत के पास चला गया। इसी दौरान गायत्री अहलावत का भी तबादला हो गया। ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त आबंटन का पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब अधूरे मकानों को बनाने के लिए लोग किश्त का इंतजार कर रहे हैं। नगर पालिका एडमिनिस्ट्रेशन की जिम्मेवारी एसडीएम के पास चले जाने से मामला अधर में लटक गया। अब नए एसडीएम राजीव प्रसाद ने कार्यभार संभाल लिया है। बावजूद इसके लाभार्थियों को पैसा नहीं मिल रहा। वार्ड छह के निवर्तमान पार्षद शैंकी गिरधर ने बताया कि शहर में दर्जनों लोग रोजाना नप कार्यालय में किश्त के लिए आते हैं। लेकिन उनको कोई ठोस जवाब नहीं मिलता।
नगर पालिका महम के सचिव नरेंद्र कुमार ने बताया कि नगर पालिका के पास पर्याप्त बजट नहीं है। जिस वजह से सबको किश्त फिलहाल नहीं दी जा सकती। नए एसडीएम ने कार्यभार संभाल लिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के 11 लाभार्थियों के करीब 15 लाख रुपए की राशि को उनके खातों में डालने की मंजूरी मिल गई है। करीब 32 पात्र परिवारों को किश्त की राशि बजट उपलब्ध होने के बाद ही दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS