Jhajjar : गायाें के शव सड़क पर पड़े देख भड़के लोग, लगाया जाम

Jhajjar : गायाें के शव सड़क पर पड़े देख भड़के लोग, लगाया जाम
X
लोगों ने गायों के शव (Dead body) सड़क पर पड़े देखे तो दर्जनों लोग मौके पर जमा हो गए और गोकशी की आशंका के चलते झज्जर फ्लाईओवर पर रोड जाम कर दिया। जाम की वजह से झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम लगाए जाने की वजह से वाहन चालकों व अन्य लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हरिभूमि : न्यूज झज्जर

सोमवार सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया,जब लोगों ने दो गायों के शव सड़क पर पड़े दिखाई दिए। जबकि एक गाय के पांव कटे हुए थे। जिसके चलते लोग भड़क गए और उन्होंने झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

जानकारी के अनुसार लोगों ने गायों के शव सड़क पर पड़े देखे तो दर्जनों लोग मौके पर जमा हो गए और गोकशी की आशंका के चलते झज्जर फ्लाईओवर पर रोड जाम कर दिया। जाम की वजह से झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम लगाए जाने की वजह से वाहन चालकों व अन्य लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई वाहन चालकों ने तो अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए वैकिल्पक मार्ग तलाश लिए,जबकि कई वाहन चालक जाम में फंसे रहे। जाम लगाए जाने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो डीएसपी राहुल देव,झज्जर सिटी थाना प्रभारी राजेश कुमार व सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । उन्होंने जाम लगाने वाले लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। डीएसपी राहुल देव का कहना है कि शवों का पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Tags

Next Story