Live : JJP के स्थापना दिवस पर उमड़ा जनसैलाब, देखें ये वीडियो

Live :  JJP के स्थापना दिवस पर उमड़ा जनसैलाब, देखें ये वीडियो
X
इस दौरान जेजेपी के राष्ट्रीय डॉक्टर अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकताओं में खासा उत्साह है।

झज्जर : जननायक जनता पार्टी (JJP) के तीसरा स्थापना दिवस पर झज्जर जिले के दादरी तोए में आयोजित 'जन सरोकार दिवस' रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जेजेपी के राष्ट्रीय डॉक्टर अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकताओं में खासा उत्साह है। पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का आलम यह है कि सब जगह हरा और पीला रंग के झंडे व होर्डिंग्स दिखाई दे रहे हैं।

जन सरोकार दिवस कार्यक्रम के लिए चार मुख्य स्टेज बनाए गए हैं। एक स्टेज पर पार्टी के वरिष्ठ नेता, दूसरे पर पार्टी के अन्य राष्ट्रीय-प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी, तीसरे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जबकि चौथा स्टेज मीडिया के लिए बनाया गया है। इसके अतिरिक्त जहां हलकाध्यक्षों के लिए बैठने की व्यवस्था अलग से की गई है वहीं महिलाओं और पूर्व सैनिकों के लिए भी अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं।

Tags

Next Story