आधार कार्ड में लोगों को मिली अपडेशन की मुफ्त ऑनलाइन सुविधा

आधार कार्ड में लोगों को मिली अपडेशन की मुफ्त ऑनलाइन सुविधा
X
  • 14 जून तक अपडेट करवाने होंगे 8 या 10 वर्ष पहले बने आधार कार्ड
  • सीएससी सेंटर में जाकर भी करवा सकते है अपडेट

हरिभूमि न्यूज नारनौल। भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआइई) ने आधार कार्ड में आगामी 14 जून तक मुफ्त ऑनलाइन अपडेशन की सुविधा प्रदान की है। इस दौरान आधार में पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के ऑनलाइन अपडेशन के लिए निवासियों काे किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। निवासी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट करवाए।

उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने बताया कि जिन नागरिकों ने पिछले 8-10 वर्षों में अपना आधार अपडेट नहीं किया है, उन्हें अपनी पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इस सेवा के लिए आधार सेवा केंद्र पर 50 रुपये देकर लाभ उठाया जा सकता है। यह निवासियों के लिए राहत की बात है कि यूआईडीएआई ने 3 महीने की सीमित अवधि के लिए ऑनलाइन आधार दस्तावेज अपडेट सेवा के लिए शुल्क माफ कर दिया है। आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ myAadhaar पोर्टल (myaadhaar.uidai.gov.in) और mAadhaar ऐप के माध्यम से लिया जा सकता है, जहां पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी उपलब्ध है। ऐसे में वे सभी नागरिक जिन्होंने अपना आधार कार्ड पिछले 8 या 10 साल से अपडेट नहीं करवाया है, वह अपना आधार कार्ड अपडेट जरूर करवाएं। विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। ऐसे में किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए नागरिक जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाएं।

Tags

Next Story