गुर्जर समाज के लोगों का गुस्सा फूटा, पूर्व मंत्री का पुतला जलाया

गुर्जर समाज के लोगों का गुस्सा फूटा, पूर्व मंत्री का पुतला जलाया
X
गुर्जर समाज के लोगों ने कहा, कैप्टन अजय सिंह यादव को तत्काल सार्वजनिक रूप से समाज के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर समस्त समाज के लोगों को एकजुट करते हुए कैप्टन के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के साथ उलझने के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव की टिप्पणी उनके लिए महंगी साबित हो रही है। गुर्जर समाज के लोगों ने शनिवार दोपहर राजेश पायलट चौक पर कैप्टन अजय सिंह यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला जलाया। हालांकि कैप्टन एक दिन पूर्व ही इस टिप्पणी को व्यक्तिगत बताते हुए अपने शब्द वापस ले चुके हैं।

गुर्जर नेता रामसिंह छावड़ी के नेतृत्व में समाज के लोग राजेश पायलट चौक पर एकत्रित हुए। वहां मौजूद समाज के लोगों को संबोधित करते हुए छावड़ी ने कहा कि कैप्टन ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए दिल्ली में जाकर समाज का अपमान किया है। समाज के लोगों ने कैप्टन का पूरा साथ दिया है। इसके बावजूद उनका समाज के पुलिस अधिकारी पर टिप्पणी करना अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अजय सिंह यादव को तत्काल सार्वजनिक रूप से समाज के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर समस्त समाज के लोगों को एकजुट करते हुए कैप्टन के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा। इसके बाद कैप्टन के खिलाफ नारेबाजी करते समाज के लोगों ने उनका पुतला जलाया। दूसरी ओर कैप्टन अजय सिंह यादव एक दिन पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि अधिकारी की ओर से उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने व यदुवंशियों को गालियां दिए जाने के बाद उन्होंने व्यक्तिगत टिप्पणी की थी। वह और उनकी परिवार गुर्जर समाज का सम्मान करते हैं। वह अपने शब्द भी वापस लेते हैं

Tags

Next Story