जींद के लोगों को मिलेगा नहरी पानी, प्रोजेक्ट की डीपीआर को मिला अंतिम रूप

हरिभूमि न्यूज. जींद : भाजपा विधायक डाॅ. कृष्ण मिड्ढा के पिता स्व. हरिचंद मिड्ढा का सपना था कि जींद के लोगों को नहरी पानी पीने को मिले। इसे लेकर स्व. हरिचंद मिड्ढा के बेेटे और जींद के भाजपा विधायक डाॅ. कृष्ण मिड्ढा लगातार प्रयासरत रहे। इसी प्रयासों के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जींद शहर के लिए करीब 400 करोड़ रुपये की परियोजना की घोषणा की थी। अब यह योजना जमीनी स्तर पर उतर चुकी है।
नहरी पानी प्रोजक्ट की डीपीआर को अंतिम रूप दिया चुका है। इसके लिए 483 करोड़ रुपये का बजट बनाया गया है। शीघ्र ही इस योजना के लिए 350 करोड़ रुपये जारी होंगे। योजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में नहर से बड़ौदी जलघर तक तथा दूसरे चरण में जलघर से शहर तक पेयजल पहुंचाने का काम किया जाएगा। शहर में 19 जगह बूस्टर बनाए जाएंगे। बड़ौदी के पास 36 एकड़ जमीन में वाटर स्टोरेज से बूस्टर तक पानी भेजा जाएगा। यहां से पानी की शहर में सप्लाई होगी। नरवाना से बड़ौदी तक एक राइजिंग मेन लाइन और बड़ौदी से शहर तक दो मेन राइजिंग के जरिये पानी की सप्लाई होगी।
पिछले दिनों की थी विधायक ने एसीएस के साथ मैराथन बैठक
भाजपा विधायक डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि उन्होंने जींद की सबसे अहम और बेहद जरूरी नहरी पेयजल परियोजना को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग के एसीएस अपूर्व कुमार से चंडीगढ़ में मैराथन बैठक की थी। लगभग पौना घंटा तक चली इस बैठक में उन्होंने परियोजना को जल्द से जल्द सिरे चढाए जाने की बात कही। इस बैठक में जन स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मौजूद रहे अधिकारियों द्वारा बताया गया कि नहरी जल परियोजना को लेकर गांव बडौदी में फिलहाल 40 एकड़ जमीन को एक्वायर किया जा चुका है और 10 एकड़ भूमि की और आवश्यकता है। इसे लेकर शीघ्र ही दस एकड़ भूमि को प्रोजेक्ट नोटिफाई किया जाएगा। इसके अलावा, शीघ्र ही जमीन एक्वायर को लेकर टैंडर भी जारी करवा दिए जाएंगे। इस बैठक में विधायक ने स्पष्ट किया था कि नहरी पेयजल योजना को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा उन्हें पूर्ण रूप से आश्वस्त किया गया है कि हर हाल में जींद शहर को नहर आधारित जलघर से पानी प्रदान किया जाएगा।
जमीन पर उतर आई योजना, पिता का सपना होगा सच
विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि उनके स्व. पिता डाॅ. हरिचंद मिड्ढा ने जींद के लोगों को नहरी पेयजल आधारित पेयजल सप्लाई का जो सपना देखा था वो अब पूरा हो रहा है। यह जींद के लोगों की वर्षाें पुरानी मांग थी। जींद शहर के लिए नहरी पानी पर आधारित स्वच्छ पेयजल प्रोजक्ट की डीपीआर (डिटेल प्रोजक्ट रिपोर्ट) को अंतिम रूप दे दिया गया है। योजना के तहत नरवाना के पास से गुजर रही भाखड़ा ब्रांच नहर से गांव बड़ौदी तक मेन राइजिंग के जरिए पानी लाया जाएगा। यहां 36 एकड़ जमीन में पेयजल को संग्रहित किया जाएगा। साथ ही यहां दो बड़े वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगेंगे। यहां से दो मेन राइजिंग के जरिए शहर में 19 बूस्टरों पर पेयजल भेजा जाएगा और इन 19 बूस्टर से ही शहर की विभिन्न कॉलोनियों में पेयजल की सप्लाई की जाएगी। जहां बूस्टर लगने हैं, उन जगहों को चिन्हित कर लिया गया है। भाखड़ा ब्रांच नहर का मीठा पानी दो लाख की आबादी वाले जींद शहर की प्यास बुझाएगा। इसके साथ ही शहर में जहां पर भी 30 साल पुरानी पेयजल की लाइन है, उन्हें बदले जाने का प्रपोजल भी इसी डीपीआर में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS