स्कूटी से जा रहे देवर-भाभी पर बाइक सवार लोगों ने की फायरिंग व कुल्हाड़ी से हमला

स्कूटी से जा रहे देवर-भाभी पर बाइक सवार लोगों ने की फायरिंग व कुल्हाड़ी से हमला
X
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बाढ़ड़ा डीएसपी देशराज ने मौके पर पहंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

हरिभूमि न्यूज: बाढ़ड़ा

बाढड़ा- डालावास के बीच नेशनल हाइवे 334 बी पर अज्ञात बाइक सवार लोगों ने स्कूटी सवार देवर भाभी पर फायरिंग कर दी। इस दौरान कुल्हाड़ी से भी हमला कर घायल कर दिया। बाद में इसकी सूचना डायल 112 टीम को दी गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बाढ़ड़ा डीएसपी देशराज ने मौके पर पहंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव हुई निवासी महेश व उसकी भाभी रोशनी शुक्रवार देर शाम स्कूटी पर सवार होकर बाढ़ड़ा से हुई जा रहे थे। उसी दौरान जब वे बाढ़ड़ा व डालावास के बीच पहुंचे तो अज्ञात बाइक सवार लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी वहीं बाद में कुल्हाड़ी से भी हमला किया गया जिससे दोनों घायल हो गए। जिसके बाद उन्हे अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सूचना मिलने पर ईआरवी 0151 टीम ईएसआई रमेश कुमार,एचसी दिनेश कुमार व एसपीओ तेजराम की टीम मौके पर पहुंची। बाद में बाढ़ड़ थाना पुलिस टीम व डीएसपी देशराज मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से चप्पल, एक मोबाइल फोन व एक खोल बरामद किया है और सड़क पर बिखरे खून के नमूने लिए गए हैं। वहीं एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- पदोन्नति की आस में पिछले दो महीनों में रिटायर हो गए 42 संस्कृत अध्यापक

Tags

Next Story