Murder In Sirsa : स्कॉर्पियो सवार लोगों ने किसान को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, पत्नी को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा

Murder In Sirsa : स्कॉर्पियो सवार लोगों ने किसान को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, पत्नी को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा
X
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए किसान गजराज सिंह का शव सिरसा के नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया है जबकि उसकी पत्नी का इलाज चल रहा है।

सिरसा जिला के कालावाली क्षेत्र के गांव हशु में सोमवार देर रात्रि रंजिश के चलते एक किसान की स्कार्पियो सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी । इस घटना में बीच-बचाव करने आई किसान की पत्नी गुरविंदर कौर भी घायल हो गई। वहीं वारदात की सूचना पर कालावाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हशु गांव का गजराज सिंह ट्रैक्टर पर सवार होकर घर से खेत जा रहा था बताया जाता है कि पीछे पीछे उसकी पत्नी भी गाड़ी में सवार होकर जा रही थी जैसे ही ट्रैक्टर असीर रोड पर पहुंचा तो पहले से ही वहां खड़े स्कार्पियो सवार लोगों ने उसको ललकारना शुरू कर दिया और देखते ही देखते गोली मार दी गोली लगने से ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया और गजराज सिंह बेहोश हो गया ।

वहींं बीच-बचाव करने आई गजराज सिंह की पत्नी को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा और उसे भी गोली मार दी गोली मारकर बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए राहगीरों ने पति पत्नी को कालावाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने किसान गजराज सिंह को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कालावाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच शुरू कर दी। बताया जाता है कि गजराज सिंह का गांव में ही किसी से रंजिश चल रही थी और उसी घटना की परिणिति के तौर पर इसे देखा जा रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गजराज सिंह का शव सिरसा के नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया है जबकि उसकी पत्नी का इलाज चल रहा है।

Tags

Next Story