Cyber Crime : ऑनलाइन विज्ञापनों के बहकावे में न आएं लोग, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

रोहतक। ऑनलाइन विज्ञापन साइट ओएलएक्स पर सक्रिय साइबर ठग महंगे मोबाइल फोन, वाहन व अन्य मंहगी वस्तुओं के फर्जी लुभावने विज्ञापन देकर लोगों को ठग रहे हैं। इनसे बचने के लिए रोहतक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। खास बात यह है कि ठगी करने के लिए आरोपित भारतीय सेना के जवानों के फर्जी पहचान पत्रों का सहारा ले रहे हैं। ऐसे कई आरोपित गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं।
एसपी उदय सिंह मीना ने बताया कि सैनिकाें के पहचान पत्रों का दुरुपयोग कर ठग लोगों को आसानी से शिकार बना लेते हैं। सेना कर्मी पर लोग आराम से भरोसा कर लेते हैं। इसी बात का ठग फायदा उठाते हैं। लोगों ने समस्याओं का हवाला देकर टुकड़ों में अधिक से अधिक राशी ई-वॉलेट (मुख्यतः पेटीएम अथवा बैंक के खातों) में एडवांस में प्राप्त कर ली जाती है। लेकिन इसके बदले सामान नहीं दिया जाता। लोगों को गुमराह किया जाता है कि यह राशि अगले 24 घंटे में आपके खाते में वापस आ जाएगी।
उन्होंने कहा कि आमजन से अपील है कि ओएलएक्स या अन्य किसी ऐप पर पोस्ट किए गए सामान को खरीदने से पहले सामान बेचने वाले व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। सस्ते सामान के लालच में आकर ठगी का शिकार ना बने। आनलाइन खरीदारी करते समय सावधानी रखें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS