बिजली संकट से परेशान ग्रामीणों ने पावर हाउस में एसए व एएलएम को पीटा, कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी

हरिभूमि न्यूज़ : भूना ( फतेहाबाद )
फतेहाबाद के गांव बुवान के 33 केवी सब स्टेशन में सोमवार की देर रात को घरेलू बिजली संकट के चलते ड्यूटी पर तैनात बिजली कर्मचारियों की पिटाई कर दी और उनके साथ गाली- गलौच और दुर्व्यवहार किया। विद्युत निगम के उपमंडल अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट को लेकर पुलिस में शिकायत दी है। सर्व कर्मचारी वर्कर यूनियन व शेड्यूल कास्ट एवं बैकवर्ड कास्ट कर्मचारी यूनियन तथा एचकेएमएस वर्कर यूनियन के नेताओं ने तुरंत प्रभाव से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
यूनियन नेताओं ने पुलिस को चेताया कि बुधवार तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो वीरवार को हड़ताल कर देंगे। लेकिन इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा। पुलिस शिकायत में 33 केवी पावर हाउस में ड्यूटी पर तैनात सहायक ऑपरेटर पवन कुमार व एएलएम श्रीभगवान ने पुलिस शिकायत में बताया कि सोमवार की रात को 8: 50 बजे पावर कट लगाया हुआ था। मगर इसी दौरान बुवान निवासी निर्मल सोनी व अनिल यादव तथा मोनू शर्मा के नेतृत्व में 30 लोग बिजली घर में आए। जो बिजली गुल होने से संबंधित पूछने लगे। एसए पवन कुमार ने जब निर्मल सोनी आदि को बताया कि पीछे से घरेलू लाइन पर 45 मिनट का पावर कट लगा हुआ है। मगर इस बात को लेकर उपरोक्त लोग भड़क गए और न्यूवुड फैक्ट्री की लाइन को कटवाने के लिए हमारे पर दबाव बनाने लगे।
पवन कुमार ने बताया कि जब उन्होंने फैक्ट्री की लाइन बंद करने से इनकार किया तो निर्मल सोनी अनिल मोनू व उनके साथ आए लोगों ने मारपीट करने लग गए। गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित बिजली कर्मचारियों ने बताया कि हमलावरों ने गांव में फोन करके और ज्यादा ग्रामीणों को मौके पर बुला लिया। सब स्टेशन के एसए पवन कुमार ने मारपीट करने वाले लोगों द्वारा फोन पर बुलाए गए ग्रामीणों को बताया कि फैक्ट्री की बिजली सप्लाई को बंद नही कर सकते है, क्योंकि फैक्ट्री की लाइन का पावर कट नहीं है। परंतु फिर भी निर्मल सोनी बार-बार उन्हें गाली गलौज कर रहा था और भविष्य में देख लेने की धमकी दे रहा था। इसलिए आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने तथा दुर्व्यवहार और बदतमीजी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में विद्युत निगम के उप मंडल अधिकारी रामपाल दहिया ने बताया कि सोमवार की देर रात को बुवान के निर्मल सोनी व अनिल यादव तथा मोनू शर्मा के साथ लगभग 30 अन्य व्यक्तियों ने 33 केवी सबस्टेशन बुवान में ड्यूटी पर मौजूद दो बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसकी शिकायत पुलिस में देकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की गई है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच आपसी बातचीत चल रही है और उन्होंने बुधवार तक एफआईआर दर्ज न करने के लिए समय लिया है। पुलिस ने अपनी तरफ से कार्रवाई में कोई ढील नहीं दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS