बिजली कटों से परेशान लोगों ने रोका नरवाना-टोहाना मार्ग, संडिल के ग्रामीणों ने पावर स्टेशन पर जडा ताला

बिजली कटों से परेशान लोगों ने रोका नरवाना-टोहाना मार्ग, संडिल के ग्रामीणों ने पावर स्टेशन पर जडा ताला
X
ग्रामीणों का कहना है कि दिन तो किसी तरह बिना बिजली के कट जाता है लेकिन रात को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। गांव कालवन में बिजली निगम के एसडीओ, गढी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो संडिल बिजली पावर स्टेशन पर अलेवा थाना प्रभारी पहुंचे। दोनों स्थानों पर ग्रामीणों से बातचीत जारी है। जाम के कारण पिछले तीन घंटो से नरवाना-टोहाना मार्ग बाधित है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

बिजली समस्या से खफा होकर गांव कालवन के लोगों ने वीरवार को नरवाना टोहाना मार्ग पर जाम लगा दिया। वहीं, गांव संडील के ग्रामीणों ने गांव स्थित 33 केवी पावर स्टेशन पर ताला जड दिया। पावर स्टेशन कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि दिन तो किसी तरह बिना बिजली के कट जाता है लेकिन रात को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। गांव कालवन में बिजली निगम के एसडीओ, गढी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो संडिल बिजली पावर स्टेशन पर अलेवा थाना प्रभारी पहुंचे। दोनों स्थानों पर ग्रामीणों से बातचीत जारी है। जाम के कारण पिछले तीन घंटो से नरवाना-टोहाना मार्ग बाधित है।

गांव कालवन तथा संडिल के ग्रामीणों का वीरवार सुबह उस समय धैर्य जवाब दे गया, जब रात भर उनके गांव की बिजली गुल रही। गांव कालवन के ग्रामीणों ने गांव के बस अड्डे पर अवरोधक डालकर नरवाना टोहाना मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि दिनभर खेतों में काम करते है, रात को गांव की बिजली गुल रहती है। घरों में बिजली के उपकरण शो पीस बने हुए है। बिजली गुल रहने से पेय जल सप्लाई भी प्रभावित हो रही है। जाम लगने की सूचना पाकर गढी थाना प्रभारी तथा बिजली निगम के एसडीओ अतुल रंगा मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण शैडयूल अनुसार रात को बिजली उपलब्ध करवाने की मांग पर अडे रहे। पिछले तीन घंटो से नरवाना-टोहाना मार्ग बाधित है।

33 केवी पावर स्टेशन पर जडा ताला, परिसर में डेर डाल की नारेबाजी


गांव संडिल के ग्रामीण बिजली समस्या को लेकर गांव स्थित 33 केवी पावर स्टेशन पर पहुंचे और गेट पर ताला जडकर उसके बाहर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिजली सब स्टेशन है, बावजूद इसके गांव की बिजली पूरी रात से गुल है। पेय जल सप्लाई प्रभावित हो रही है। जिसके चलते उनकी न केवल दिनचर्या प्रभावित हो गई है, बल्कि रात की नींद भी हराम हो गई है। ग्रामीणों के बिफरने की सूचना पाकर अलेवा थाना प्रभारी बीरबल मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों से बातचीत जारी है।

Tags

Next Story