ढाई साल से हिचकोले खा रही थी जनता, सीएम आए तो एक ही दिन में बना दी सड़क

ढाई साल से हिचकोले खा रही थी जनता, सीएम आए तो एक ही दिन में बना दी सड़क
X
दिल्ली बाईपास से लेकर आईएमटी चौक और उसके आगे तक सभी गड्ढे भर दिए गए। बाबा मस्तनाथ मठ से आगे पुलिया के पास जो रोड बुरी तरह टूटा पड़ा था उसे भी एक ही दिन में ठीक करके समतल कर दिया गया।

हरिभूिम न्यूज : रोहतक

दिल्ली रोड ढाई साल से टूटा पड़ा था। जनता गड्ढों में हिचकौले खा रही थी। हादसे हो रहे थे। बार-बार प्रशासन के संज्ञान में लाने बाद भी रोड नहीं बनवाया जा रहा था। शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल का रोहतक पहुंचे तो उनके आने से पहले ही दिल्ली रोड चकाचक कर दिया गया।

दिल्ली बाईपास से लेकर आईएमटी चौक और उसके आगे तक सभी गड्ढे भर दिए गए। बाबा मस्तनाथ मठ से आगे पुलिया के पास जो रोड बुरी तरह टूटा पड़ा था उसे भी एक ही दिन में ठीक करके समतल कर दिया गया। जो ठेकेदार दो साल से क्लीयरेंस का इंतजार कर रहा था उसे दिनों दिन क्लीयरेंस भी मिल गई उसने काम भी शुरू कर दिया। कुछ भी हो लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के रोहतक आने का सीधा फायदा जनता को हुआ है। मुख्यमंत्री को इसी रोड से आना था, इसलिए दिल्ली बाईपास से लेकर आईएमटी मोड़ से आगे तक सड़क की सफाई करवाई जा रही थी। 80 से ज्यादा कर्मचारी झाडू लेकर सड़क के दोनों ओर सफाई कर रहे थे। जो कूड़ा इकट्ठा हुआ उसे भी हाथों-हाथ ट्रैक्टर ट्राली में उठाकर ले गए।


बाबा मस्तनाथ मठ के सामने सड़क को एक सिरे से दूसरे सिरे तक खोद दिया गया था। सड़क इतनी चौड़ाई में खोदी गई थी कि इसमें बाइक के दोनों पहिए धंस जाएं। इस लंबे चौड़े गड्ढे को भी दोपहर से पहले तक भर दिया गया था।

Tags

Next Story