लोगों को मिलेगी राहत : जींद नागरिक अस्पताल में ईएनटी सर्जन ने संभाला काम

लोगों को मिलेगी राहत : जींद नागरिक अस्पताल में ईएनटी सर्जन ने संभाला काम
X
नागरिक अस्पताल में दो चिकित्सक फिर वापस लौट आए हैं। इन दोनों चिकित्सकों को यहां से तबादला हो गया था। इनमें ईएनटी सर्जन डा. अरविंद पांच साल बाद वापस आए हैं जबकि ब्लड बैंक प्रभारी डा. अजय चालिया अढ़ाई महीने बाद ही वापस आ गए। दोनों चिकित्सकों के आने से लोगों को लाभ होगा।

हरिभूमि न्यूज. जींद। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में आंख, कान, गले से संबंधित मरीजों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। नागरिक अस्पताल में दो चिकित्सक फिर वापस लौट आए हैं। इन दोनों चिकित्सकों को यहां से तबादला हो गया था। इनमें ईएनटी सर्जन डा. अरविंद पांच साल बाद वापस आए हैं जबकि ब्लड बैंक प्रभारी डा. अजय चालिया अढ़ाई महीने बाद ही वापस आ गए। दोनों चिकित्सकों के आने से लोगों को लाभ होगा। ईएनटी की प्रतिदिन 300 के आसपास ओपीडी होती हैं और मरीजों को लंबी लाइनें लगानी पड़ती थी। अब तीन ईएनटी होने से मरीजों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

पांच साल पहले ईएनटी सर्जन डॉ. अरविंद का नागरिक अस्पताल जींद से नूंह में तबादला हो गया था। इसके बाद जिले में चार साल तक कोई ईएनटी नहीं आया। इससे नाक, कान व गला के रोगियों को या तो निजी अस्पतालों में जाना पड़ता या फिर रोहतक या हिसार जाना पड़ता था। चार साल तक जिले में ईएनटी के मरीज काफी परेशान रहे। इसके बाद अस्पताल में ईएनटी सर्जन डा. बृजेंद्र घनघस की नियुक्ति हुई। इससे मरीजों को काफी राहत मिली। इसके बाद अ महीने में नागरिक अस्पताल में एक और डा. सोनिया ईएनटी सर्जन ने ज्वाइन कर लिया। इस समय अस्पताल में दो चिकित्सक हैं। अब डॉ. अरविंद के आने से अस्पताल में तीन ईएनटी सर्जन हो गए हैं। प्रतिदिन 300 के आसपास ईएनटीम मरीज नागरिक अस्पताल में आते हैं। अस्पताल में लंबी लाइन लगने के कारण काफी मरीज वापस लौट जाते हैं। अब तीन-तीन ईएनटी होने से मरीजों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी, क्योंकि पूरे जिले में एक ही निजी ईएनटी सर्जन है।

पैथोलॉजिस्ट डॉ. अजय चालिया फिर लौटे जींद

वहीं पैथोलॉजिस्ट डॉ. अजय चालिया का अढ़ाई महीने पहले जींद से सीएचसी लाखनमाजरा तबादला हो गया था। अब दोबारा उनका तबादला जींद में हो गया है। डा. अजय चालिया नागरिक अस्पताल में ब्लड बैंक संभालते थे। इसके अलावा उनके पास आयुष्मान भारत योजना के साथ-साथ कई अन्य विभागों के कार्यभार भी थे। अब उनके वापस आने से नागरिक अस्पताल प्रशासन को भी सुविधा होगी तथा लोगों को भी काफी राहत मिलेगी।

तीन-तीन ईएनटी सर्जन होने से आमजन को मिलेगी राहत : डा. भोला

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि नागरिक अस्पताल में अब तीन-तीन ईएनटी सर्जन हो गए हैं। जिससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। पैथोलॉजिस्ट डा. अजय चालिया भी वापस नागरिक अस्पताल में पहुंच गए हैं। इससे प्रशासनिक कार्य भीआसानी से चलेंगे। लोगों को भी काफी राहत मिलेगी तथा स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी।

Tags

Next Story