रेवाड़ी में स्वास्थ्य विभाग की रेड : गर्भपात करने वाले फर्जी डॉक्टरों का पर्दाफाश, महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को गांव बुड़ाना और धारूहेड़ा के रामजस नगर में छापे मारकर महिला समेत दो फर्जी डॉक्टरों को गर्भपात कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से एमटीपी किट और गर्भपात कराने के लिए उपयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं। दोनों के पास से नशीली दवाएं भी मिली हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।
सीएमओ डा. कृष्ण कुमार के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि गांव बुड़ाना में लक्ष्मी क्लिनिक के नाम से प्रेक्टिस कर रहा एक डॉक्टर अवैध तरीके से गर्भपात कराता है। इस सूचना के बाद उन्होंने डॉ. योगेश के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए फर्जी ग्राहक बनाकर बुड़ाना भेज दिया। इस टीम के साथ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे। फर्जी ग्राहक ने जब क्लिनिक पर जाकर एमटीपी किट मांगी, तो कथित डॉक्टर ने 1 हजार रुपए की मांग की। फर्जी ग्राहक ने उसे यह राशि दे दी। इसके बाद टीम ने उसे काबू कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपी नूंह के सुनारी गांव का रहने वाला संदीप पुत्र देशराज है। जांच में पाया गया कि वह फर्जी डॉक्टर है, जो बिना किसी सर्टिफिकेट के प्रेक्टिस करता रहा है।
संदीप ने बताया दूसरी का ठिकाना
टीम के सदस्यों ने जब संदीप से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि धारूहेड़ा के रामजस नगर में एक महिला सत्यगंगा बड़े स्तर पर गर्भपात का कार्य करती है। इसके बाद टीम ने वहां एक गर्भवती महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा। महिला ने गर्भपात करने के लिए 15 हजार रुपए की मांग की। इसके बाद गर्भपात करने की आरोपी महिला ने फर्जी ग्राहक को इंजेक्शन देने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस ने उसे काबू कर लिया। उसके पास भी प्रेक्टिस के कोई प्रमाण पत्र नहीं मिले। पुलिस ने भारी मात्रा में एमटीपी किट और गर्भपात में यूज होने वाला सामान बरामद किया है। डा. योगेश ने बताया कि दोनों लंबे समय से इस कार्य को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से नशील दवाइयां भी बरामद की गई हैं, जिनकी जांच की जा रही है। दोनों के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट और दूसरी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS