करनाल : तरावड़ी रेलवे स्टेशन पर व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

करनाल : तरावड़ी रेलवे स्टेशन पर व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
X
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों से मृतक की पहचान के लिए पूछताछ भी की। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

करनाल (तरावड़ी)। तरावड़ी के रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग में एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। घटना का उस समय पता चला जब कुछ लोग रेलवे स्टेशन (Railway station) पर सैर कर रहे थे तो उन्होंने खिड़की से पुराने रेलवे टिकट घर में शव (Dead body) लटके हुए देखा। तुरंत इसकी सूचना लोगों ने रेलवे स्टेशन के मास्टर को दी। मास्टर ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर फांसी पर लटके व्यक्ति के शव को नीचे उतारा।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों से मृतक की पहचान के लिए पूछताछ भी की। पुलिस जांच अधिकारी एएसआई अमर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे। फिलहाल शव को पहचान के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रखवा दिया गया है। मृतक की जेब से भी कुछ नहीं मिला ताकि उसकी पहचान हो सके। उन्होंने बताया कि यह मृतक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story