Sirsa : 6600 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित व्यक्ति काबू

Sirsa : 6600 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित व्यक्ति काबू
X
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राम सिंह पुत्र नछतर सिंह निवासी खोखर के रुप में हुई है वहीं पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ (Intoxicant) अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है ।

सिरसा। जिला भर में पुलिस अधीक्षक उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरूण सिंह के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करों (Drug smugglers) के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान गांव खोखर क्षेत्र से एक व्यक्ति को 6600 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों (Narcotic banned pills) के साथ काबू किया है ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राम सिंह पुत्र नछतर सिंह निवासी खोखर के रुप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि कालांवाली थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक आत्मा राम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव खोखर क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 6600 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए । पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी ।

Tags

Next Story