व्यक्ति ने पहले पिया पेट्रोल फिर खुद पर तेल डालकर लगाई आग, अस्पताल में तोड़ा दम, यह थी वजह

व्यक्ति ने पहले पिया पेट्रोल फिर खुद पर तेल डालकर लगाई आग, अस्पताल में तोड़ा दम, यह थी वजह
X
फतेहाबाद शहर की कबीर बस्ती निवासी एक व्यक्ति ने गत रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में स्वयं पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद

फतेहाबाद शहर की कबीर बस्ती निवासी एक व्यक्ति ने गत रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में स्वयं पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां देर रात्रि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कबीर बस्ती निवासी 45 वर्षीय सुभाष शराब पीने का आदी था। मंगलवार रात को वह शराब के नशे में धुत्त होकर घर आया और परिवार वालों के साथ झगड़ा करने लगा। झगड़ा ज्यादा होने के बाद वह वहां से चला गया। बताया जाता है कि पहले उसने पेट्रोल पिया और बाद में पेट्रोल को खुद पर छिड़ककर आग लगा ली। आग लगने के बाद सुभाष ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद परिवार के लोग व आसपड़ोस के लोग वहां आ गए। सुभाष को आग की लपटों से घिरा देकर उन्होंने बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया और गंभीर रूप से झुलसे सुभाष को अस्पताल लेकर गए। जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया। अग्रोहा में उसकी मौत हो गई।

इस मामले में फतेहाबाद बस स्टैंड चौकी प्रभारी रिशाल सिंह का कहना है कि उन्हें एक व्यक्ति द्वारा आग से झुलसने से मौत होने की सूचना मिली है। पुलिस टीम अग्रोहा मेडिकल जाकर परिजनों के ब्यान दर्ज करेगी और पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्यवाही की जाएगी।

Tags

Next Story