Jind : संदिग्ध हालात में व्यक्ति गायब, चार फाइनेंसरो पर लगा आरोप

Jind : संदिग्ध हालात में व्यक्ति गायब, चार फाइनेंसरो पर लगा आरोप
X
शहर थाना पुलिस ने गायब व्यक्ति की पत्नी की शिकायत पर चार फाइनेंसरों के खिलाफ व्यक्ति को गायब करने ,चौथ मांगने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Jind News : फाइनेंसरो की धमकी से भयभीत व्यक्ति संदिग्ध हालात में गायब होने का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने गायब व्यक्ति की पत्नी की शिकायत पर चार फाइनेंसरों के खिलाफ व्यक्ति को गायब करने ,चौथ मांगने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

विकास नगर निवासी पवन की पत्नी गीता रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया उसके पति पवन ने फाइनेंस का काम करने वाले गांव शादी पुरा निवासी सोनू गांव बिशनपुरा निवासी नरेश गिरी अनिल शिवाच तथा अनिल से कुछ राशि फाइनेंस पर ली थी,जिसके ब्याज समेत राशि का भुगतान कर दिया गया था, बावजूद इसके फाइनेंसर उसके पति की तरफ ज्यादा राशि दिखा रहे थे। राशि न देने पर फाइनेंसर उसके पति पर दबाव बनाने के साथ-साथ बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहे थे। गत 20 जुलाई को सुबह उसका पति पवन फाइनेंसरों से मिल रही धमकियों के चलते संदिग्ध हालात में गायब हो गया। तलाशने तथा पूछताछ करने पर उसके पति का कोई सुराग नहीं लगा।

गीता रानी ने आरोप लगाया फाइनेंस की गई राशि को वसूलने के लिए फाइनेंसर ने उसके पति पवन को गायब किया हुआ है। शहर थाना पुलिस ने गीता रानी की शिकायत पर सोनू अनिल नरेश गिरी अनिल शिवाच के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Jind : कारिंदे पर सुआ से हमला कर शराब ठेके से लूटे रुपये

Tags

Next Story