भिवानी में घर में घुसकर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
तोशाम क्षेत्र के गांव गारणपुरा खुर्द में रात को निर्माणाधीन मकान की छत पर सो रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी। आरोपितों ने युवक को चार गोली मारी। गांव में गोली चलने की आवाज सुनी तो लोगों को हादसे की जानकारी मिली और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
जानकारी की अनुसार गुरुवार तड़के गांव गारणपुरा खुर्द में जिस वक्त की घटना है। उस वक्त मृतक मंजीत अपने निर्माणाधीन मकान की छत पर सो रहा था। उसको चार गोली मारी गई। गोलियों की आवाज सुनकर सुबह लोगों में सुगबुगाहट हुई और जांच की पता चला कि एक युवक की हत्या हुई है और लहुलुहान हालत में मकान की छत पर पड़ा है। उसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गोली मारने वाले आरोपित कितने थे और किस वाहन में आए थे। फिलहाल पुलिस ने गांव में लगे एक-दो मकानों की सीसीटीवी की फुटेज कब्जे में ली है, लेकिन पुलिस भी इस मामले के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी वरूण सिंगला व थाना प्रभारी संदीप शर्मा घटनास्थल पर पंहुचे। मृतक मंजीत के भाई सुनील ने बताया कि वे तीन भाई हैं। जिनमें मंजीत सबसे छोटा था। दोनों बड़े भाई हिसार के आजाद नगर में रहते हैं। वहीं मंजीत अपनी मां के साथ गांव में ही रहता था। सुनील ने बताया कि तड़के साढ़े पांच बजे मंझले भाई संदीप ने बताया कि रात को किसी ने गोली मारकर मंजीत की हत्या कर दी है। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS