जिला अदालतों में शुरू हुई पर्सनल हियरिंग

जिला अदालतों में शुरू हुई पर्सनल हियरिंग
X
पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल ने भी फिजिकल हियरिंग की मांग उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से की थी। गौरतलब है कि कोरोना के कारण उच्च न्यायालय व जिला अदालतों में अर्जेंट मैटर ही लिए जा रहे थे और अधिकांश सुनवाई ऑनलाइन हो रही थी।

गुरुग्राम : कोरोना महामारी के चलते पंजाब व हरियाणा उच्चन्यायालय सहित दोनों प्रदेशों की जिला अदालतों में पिछले करीब 11 माह से अदालतों में चल रहे विवादों में पर्सनल हियरिंग बंद की हुई थी, ताकि अदालतों में भीड़ न हो और कोरोना के प्रकोप से लोगों को बचाया जा सके। लेकिन अब कोरोना का प्रकोप काफी कम हो गया है, जिससे अधिवक्ता पर्सनल हियरिंग की मांग उच्च न्यायालय से करते आ रहे थे।

पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल ने भी फिजिकल हियरिंग की मांग उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से की थी। बार काउंसिल के चेयरमैन करणजीत सिंह ने सभी बार एसोसिएशनों से आग्रह किया है कि मुख्य न्यायाधीश ने फिजिकल हियरिंग की मांग मान ली है और आज सोमवार से प्रदेश के सभी जिला अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू की जा रही है। उन्होंने बार एसोसिएशनों से भी आग्रह किया है कि वे इसमें सहयोग करें।

गौरतलब है कि कोरोना के कारण उच्च न्यायालय व जिला अदालतों में अर्जेंट मैटर ही लिए जा रहे थे और अधिकांश सुनवाई ऑनलाइन हो रही थी। पुराने मामलों में लंबी तारीखें ही दी जा रही थी। कोरोना के कारण अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर होती जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ता पर्सनल हियरिंग की मांग करते आ रहे थे, जो उच्च न्यायालय ने मान ली है और जिला एवं सत्र न्यायाधीश से भी आग्रह किया है कि वे पर्सनल हियरिंग पर अपनी नजर रखें।

Tags

Next Story