महंगे पेट्रोल ने बना दिए चोर : बाइक पर घूमने के शौक में तीन युवक करने लगे पेट्रोल चोरी, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

महंगे पेट्रोल ने बना दिए चोर : बाइक पर घूमने के शौक में तीन युवक करने लगे  पेट्रोल चोरी, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
X
बाइक से घुमने के शौक ने तीन युवकों को घरों में घुसकर वाहनों से पेट्रोल चोरी करना शुरू कर दिया। पेट्रोल चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के चलते युवकों के पेट्रोल चोरी करने का भंडा भी फूट गया।

हरिभूमि न्यूज. जींद

बाइक से घुमने के शौक ने तीन युवकों को घरों में घुसकर वाहनों से पेट्रोल चोरी करना शुरू कर दिया। पेट्रोल चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के चलते युवकों के पेट्रोल चोरी करने का भंडा भी फूट गया। शहर थाना सफीदों पुलिस ने मकान मालिकों की शिकायतों पर तीन युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

शाम को डलवाया पेट्रोल, सुबह मिला गायब, सीसीटीवी फूटेज देखी तो दिखे चोर

सीता श्याम कालोनी सफीदों निवासी निर्मल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 13 अगस्त को उसने बाइक में पेट्रोल डलवाया था। 14 अगस्त की सुबह बाइक की टंकी खाली मिली लेकिन उसने गंभीरता से नहीं लिया। 27 अगस्त देर शाम को उसने बाइक में 500 रुपये का पेट्रोल डलवाया और उसे मकान की गैलरी में खड़ा कर दिया। 28 अगस्त को सुबह फिर से बाइक की टंकी खाली मिली। वहीं, सीता श्याम कालोनी निवासी रवि प्रकाश की गैलरी में खडी बाइक से भी रात को पेट्रोल गायब हो गया। इसी प्रकार अन्य लोगों के घरों में खड़े बाइकों से पेट्रोल चोरी हुआ। जब निर्मल तथा रवि प्रकाश ने अपने घर लगे सीसी टीवी कैमरों की फूटेज को खंगाला तो उसमे तीन युवक दिखाई दिए।

जिसमे एक युवक बाइक पर खडा हुआ था, जबकि दूसरा युवक उनके मकान के बाहर खडा हुआ था, जबकि तीसरा युवक दीवार फांद घर में घुस गैलरी में खड़ी बाइकों से पेट्रोल चुराता दिखाई दिया। जिसकी शिकायत दोनों ने शहर थाना सफीदों पुलिस से की और फूटेज को भी सौंप दिया। पुलिस ने जांच को आगे बढाया तो पेट्रोल चोरी करने वाले युवक की पहचान गांव सिंघपुरा निवासी राहुल तथा बाहर खड़े युवक की पहचान गांव रत्ताखेडा निवासी तुषार के रूप में हुई। जबकि तीसरे युवक की पहचान संभव नहीं हो पाई। शहर थाना सफीदों पुलिस ने राहुल, तुषार को नामजद कर एक अन्य के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर राहुल को गिरफ्तार कर लिया।

पेट्रोल मंहगा होने के कारण नहीं पूरा हो रहा था बाइक से घुमने का शौक

घरों में घुसकर बाइकों से पैट्रोल चोरी करने वाले युवकों की उम्र 19 तथा 20 साल के बीच रही है। पुलिस पूछताछ में राहुल ने बताया कि उन्हें बाइक पर घुमने का शौक है। वे बेरोजगार है लेकिन पेट्रोल मंहगा है परिवार के लोग भी उन्हें पेट्रोल के पैसे नहीं दे रहे थे। जिसके चलते उन्होंने रात को मकानों की गैलरियों में खडी बाइकों से पेट्रोल चोरी करने का प्लान बनाया। फिर उस प्लान के अनुसार उन्होंने गैलरियों में खडी बाइकों से पैट्रोल चुराना शुरू कर दिया। शहर थाना सफीदों के जांच अधिकारी विनय ने बताया कि पैट्रोल चोर बाइक से घुमने के शौकिन है। पैट्रोल महंगा होने तथा राशि का प्रबंध न होने के चलते बाइकों से पैट्रोल को चोरी किया। फिलहाल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story