रेवाड़ी में Petrol की कालाबाजारी का भंडाफोड़ : 800 लीटर पेट्रोल और पिकअप गाड़ी के साथ आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी में Petrol की कालाबाजारी का भंडाफोड़ : 800 लीटर पेट्रोल और पिकअप गाड़ी के साथ आरोपी गिरफ्तार
X
टैंकरों से तेल निकालने के उपकरण भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर पेट्रोल के सेंपल लिए गए। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

पुलिस ने रेवाड़ी केे भवाड़ी गांव में पेट्रोल की कालाबाजारी का भंडाफोड़ करते हुए करीब 800 लीटर पेट्रोल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कालाबाजारी के लिए इस्तेमाल की जा रही पिकअप गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ ईसी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इस क्षेत्र में टैंकरों से पेट्रोल और डीजल चोरी करके उसकी कालाबाजारी करने का खेल लंबे समय से चल रहा है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रीतम धर्मसिंह निवासी भवाड़ी अपने पशुबाड़े में टैंकर से चोरी किए गए पेट्रोल को कालाबाजारी के लिए ले जाने की तैयारी कर रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर प्रितम को काबू कर लिया। वहां चार ड्रमों में करीब 800 लीटर पेट्रोल बरामद हुआ। टैंकरों से तेल निकालने के उपकरण भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर पेट्रोल के सेंपल लिए गए। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।

लंबे समय से हो रही कालाबाजारी

इस क्षेत्र में टैंकरों से पेट्रोल और डीजल निकालकर उसके ब्लैक मार्केट में बेचने का धंधा लंबे समय से चलता आ रहा है। पुलिस कई बार ऐसे लोगों पर शिकंजा कस चुकी है। जब भी पुलिस की ओर से एक्शन लिया जाता है, कुछ समय के लिए इस धंधे पर रोक लग जाती है। इसके बाद यह धंधा फिर से शुरू हो जाता है।

Tags

Next Story