Petrol-Diesel Price : 20 दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol-Diesel Price : 20 दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
X
पिछले एक साल में पेट्रोल की कीमत में 23.46 रुपए व डीजल के दामों पर 26.28 रुपए प्रतिलीटर की वृद्धि हुई है। तेल विपणन कंपनियों ने 30 सितंबर से वीरवार तक 21 बार दाम बढ़ाए हैं।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

पेट्रोल-डीजल ( Petrol-Diesel Price ) के दामों में आग लगी हुई है। पिछले एक साल में पेट्रोल की कीमत में 23.46 रुपए व डीजल के दामों पर 26.28 रुपए प्रतिलीटर की वृद्धि हुई है। तेल विपणन कंपनियों ने 30 सितंबर से वीरवार तक 21 बार दाम बढ़ाए हैं। बीते एक महीने में डीजल 7.49 रुपए, नार्मल पेट्रोल 6.70 रुपए और प्रीमियम पेट्रोल 6.65 रुपए महंगा हो गया है। तेल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से आमजन में हाहाकार मचा हुआ है। इसका आम उपभोक्ता पर यात्रा से लेकर खाद्यान वस्तुओं की कीमतों पर भी भारी असर पड़ा है।

एक महीने पहले डीजल के दाम 90.47 रुपए प्रति लीटर थे, जो बुधवार को 97.61 और वीरवार को बढ़कर 97.96 रुपए प्रति लीटर हो गए। इसी तरह पेट्रोल के दाम 28 सितंबर को 99.35 रुपए था, जो बढ़कर वीरवार को 106.05 रुपए हो गया। प्रीमियम पेट्रोल भी एक महीने पहले 103.56 रुपए था और आज 110.21 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोरोना-काल से बिगड़े हालातों में महंगाई की आग आम और खास सभी को झुलसा रही है। पहले से ही आर्थिक और व्यापारिक रूप से नुकसान उठा रहे लोगों को महंगाई के दौर में घर का खर्च चलाने से लेकर आना-जाना तक महंगा हो गया है। डीजल-पेट्रोल के दाम निरंतर बढ़़ रहे हैं, जिससे किराया-भाड़ा बढ़ने के कारण इसका सीधा असर रोजमर्रा उपयोग की सामग्री के दामों में इजाफा होने से आम आदमी के जीवन पर हो रहा है।

किसान, व्यापारी, नौकरीपेशा लोगों के साथ आमवर्ग की हालत खराब हो रही है। दरअसल, पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं। पिछले 20 दिन से पेट्रोलियम के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों का सबसे ज्यादा असर ट्रांसपोर्ट पर हुआ है। टैक्सी के किराए से लेकर ट्रांसपोटर्स ने किराए में वृद्धि की है। वहीं पेट्रोल पंप मालिकों के अनुसार तेल कंपनियों ने डीजल व पेट्रोल पर कमीशन नहीं बढ़ाया है। जबकि पंप संचालकों के तमाम खर्चे बढ़े हैं। वहीं महंगाई के कारण बिक्री भी घटी है।

Tags

Next Story