मारपीट के बाद युवक पर डाला पेट्रोल

मारपीट के बाद युवक पर डाला पेट्रोल
X
शिकायत के आधार पर मांडोठी चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस (police) को दी शिकायत में गांव के निवासी अरविंद ने कहा है कि खरहर रोड पर वह हर रोज सुबह दौड़ मारने जाता है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। गांव मांडोठी में एक युवक के साथ मारपीट (Beating) करने, जान से मारने की धमकी देने व ज्वलनशील पदार्थ डालने का मामला सामने आया है। वारदात का कारण स्पष्ट नहीं है और न ही हमलावरों की पहचान हो पाई है।

शिकायत के आधार पर मांडोठी चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव के निवासी अरविंद ने कहा है कि खरहर रोड पर वह हर रोज सुबह दौड़ मारने जाता है। गत 24 दिसंबर की सुबह भी वह दौड़ मारने गया था। करीब साढ़े पांच बजे जब काकट वाले तालाब के पास गया तो वहां दो अज्ञात युवक मिले।

उन्होंने उसका रास्ता रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद घसीटते हुए कुछ दूरी पर स्थित एक अन्य जोहड़ के पास ले गए। वहां उसके पर कुछ तरल पदार्थ डाल दिया।

इसी दौरान एक गाड़ी वहां आई। दोनों युवक उस कार में सवार हो गए और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। उन्होंने जो तरल पदार्थ उस पर छिड़का वह पेट्रोल प्रतीत हो रहा था। उधर, मांडोठी पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। अभी तक कारणों और हमलावरों का पता नहीं चल सका है।


Tags

Next Story