NIRF Ranking : PGIMS देश के टॉप-50 संस्थानों में शामिल, डेंटल कॉलेज 13वें और फार्मेसी कॉलेज 72वें स्थान पर रहे

पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रोहतक (PGIMS Rohtak) को एक और उपलब्धि हासिल की है। इस बार संस्थान एनआईआरएफ सर्वे में देश के टॉप 50 संस्थानों में शामिल हुआ। संस्थान को 49.73 स्कोर के साथ 49वां स्थान मिला है।
बता दें कि पीजीआईएमएस में हाल ही में कई तरह की नई सुविधाएं शुरू की गई हैं। पीजीआई में लीवर और किडनी ट्रांस्पलांट की सुविधा भी जल्द ही शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। इस रैंकिंग के लिए पीजीआई ने पहली बार अप्लाई किया था। वहीं डेंटल कॉलेज की रैकिंग पिछले सरल के मुकाबले सुधरी है। पिछली बार डेंटल कॉलेज देश में 15वें स्थान पर था जो इस बार 13वें स्थान पर आया है। इसी तरह फार्मेसी कॉलेज की रैकिंग में सुधार हुआ है। गत रैकिंग 80वीं थी व इस बार 72वीं है।
रैकिंग सुधार का प्रयास करेंगे
हमने इस बार अप्लाई किया था, उम्मीद थी कि करीब 25वीं रैकिंग मिलेगी। रैकिंग में सुधार के लिए भविष्य में प्रयास तेज किए जाएंगे। संस्थान में मिल रही सुविधाओं को देखते हुए यह रैकिंग दी गई है। मरीजों की देखभाल, छात्रों को मिलने वाली सुविधाएं, कोर्स, फैकल्टी, लैब आदि कई मानकों के आधार पर यह रैकिंग दी जाती है। - डॉ. एसएस लोहचब, निदेशक, पीजीआईएमएस, रोहतक।
अगली बार टॉप 10 की कोशिश
डेंटल कॉलेज मरीजों की सुविधा के लिए हर समय प्रयासरत रहता है। हमने पिछली बार 15वीं और इस बार 13वीं रैकिंग हासिल की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज, वीसी डॉ. अनिता सक्सेना व संस्थान के सभी अधिकारियों के सहयोग से हमने रैंकिंग में सुधार किया है। हम सभी का आभार जाते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि अगली बार टॉप-10 में हम शामिल होंगे।- डॉ. संजय तिवारी, प्रिंसिपल, डेंटल कॉलेज
पिछली बार फार्मेसी कॉलेज की रैंकिंग 80वीं थी। हमने लगातार काम किया, छात्रों को मिल रही सुविधाओं और कोर्स की गुणवत्ता के लिए हम लगे रहे। इसका परिणाम यह रहा कि फार्मेसी कॉलेज ने इस बार 72वीं रैंकिंग हासिल की है। आने वाले समय में इसमें और सुधार आएगा। इसके लिए सीएम, एचएम, वीसी और सभी अधिकारियों का आभार जताते हैं। - डॉ. गजेंद्र, प्रिंसिपल फार्मेसी कॉलेज
ये भी पढ़ें- सिंगापुर का स्टडी वीजा लगवाने का झांसा देकर 3 लाख 60 हजार हड़पे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS