PGIMS को मैगजीन के सर्वे में देश में 29वां रैंक

PGIMS को मैगजीन के सर्वे में देश में 29वां रैंक
X
मैगजीन द्वारा एनडीआरएफ से करवाए गए सर्वें में पूरे देश के मेडिकल कॉलेजों में 29वां रैंक मिला है। इसके चलते संस्थान के चिकित्सकों मे खुशी की लहर है। मैगजीन ने देश के 700 से अधिक संस्थानों का सर्वे किया था।

Rohtak News : पीजीआईएमएस रोहतक (PGIMS Rohtak) गुणवत्ता की शिक्षा के चलते पीजीआईएमएस देश के छात्रों की 29 वीं पसंद बना है। एक मैगजीन द्वारा एनडीआरएफ से करवाए गए सर्वें में पूरे देश के मेडिकल कॉलेजों में 29वां रैंक मिला है। इसके चलते संस्थान के चिकित्सकों मे खुशी की लहर है। मैगजीन ने देश के 700 से अधिक संस्थानों का सर्वे किया था। बता दें कि ओपीडी में हरियाणा के अलावा यूपी, दिल्ली व राजस्थान सहित कई प्रदेशों के करीब 7000 से अधिक मरीज प्रतिदिन यहां इलाज करवाने के लिए आते हैं।

पीजीआईएमएस के निदेशक डॉ. एसएस लोहचब ने बताया कि पहली बार इस मैगजीन के सर्वें में पीजीआईएमएस को स्थान मिला है। डॉ. लोहचब ने कहा कि उनकी टीम का प्रयास रहता है कि यहां उत्कृष्ट नैदानिक सामग्री, उच्च गुणवत्ता के अनुसंधान, उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण और विश्व स्तर की बुनियादी सुविधा छात्रों को प्रदान करवाई जाए।

डॉ. लोहचब ने बताया कि कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना के मागदर्शन में आज संस्थान नई उचाईयों की तरफ बढ़ रहा है। कुलसचिव डॉ. एचके अग्रवाल ने बताया कि उनका प्रयास है कि संस्थान में आने वाले सभी मरीजों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

फैकल्टी और स्टाफ को उनके समर्पण के लिए बधाई। हमें और अधिक मेहनत करके खुद को पहले दस मेडिकल कालेजों में शुमार करना चाहिए। - डॉ. अनिता सक्सेना, कुलपति, हेल्थ यूनिवर्सिटी।

Tags

Next Story