फोटोग्राफर की गोली मारकर निर्मम हत्या, सड़क किनारे पड़ा मिला शव

Rewari : मंगलवार की रात कालूवास फ्लाईओवर के निकट एक फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। शव की शिनाख्त होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। डीएसपी और सीआईए की टीम ने भी मौके जाकर जांच शुरू कर दी। मृतक के शरीर में दो गोलियों के निशान पाए गए हैं।
यादव नगर में रहने वाले मूल रूप से ढाणी सूंदरोज निवासी 40 वर्षीय मोहनलाल का घर के पास ही फोटो स्टूडियो है। मंगलवार देर सायं किसी ने उसे फोन करके फोटो खिंचवाने के लिए बुलाया था। स्टूडियो से निकलने के बाद जब वह देर रात तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। उसका मोबाइल फोन स्विच आफ आ रहा था। सुबह कालूवास फ्लाईओवर के पास एक युवक का शव पड़ा देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव मिलने से आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद थाना रामपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के शरीर पर गोलियों के निशान होने के कारण मामला हत्या का नजर आया। इसके बाद एसएचओ रामपुरा, डीएसपी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची मृतक की पहचान मोहनलाल के रूप में हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने हत्या के कारणों और हत्यारों का पता लगााने के प्रयास तेज कर दिए। सीआईए की टीम ने संभावित स्थानों पर जाकर जांच का कार्य तेज कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS