बहादुरगढ़ : स्वागत द्वार से हटे प्रधान और पार्षद के फोटो, नेताओं में हलचल हुई तेज

Bahadurgarh News : बहादुरगढ़ शहर की राजनीति में स्वागत द्वार और उन पर नेताओं की फोटो ने लगातार हलचल मचा रखी है। नगर की सत्ता में परिवर्तन के बाद पहले वार्ड-21 में एक स्वागत द्वार पर फोटो ढकने का मामला सुर्खियां बना था। फिर अपने फोटो लगाने के चक्कर में चंद्रशेखर आजाद का नाम ही स्वागत द्वार से हटाने के मामले में शहर की सरकार को किरकिरी झेलनी पड़ी।
अब शहर के भगवान परशुराम मार्ग पर स्थित स्वागत द्वार से महज 24 घंटे में प्रधान सरोज राठी और पार्षद सुनैना मलिक के चित्र हटा दिए गए। दरअसल, नगर परिषद ने 3 सितंबर को लगाए बोर्ड में एक तरफ भगवान परशुराम और दूसरी तरफ सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, प्रधान सरोज राठी और पार्षद सुनैना मलिक के चित्र लगाए थे। लेकिन इसके बाद कुछ पार्षदों ने आपत्ति जताई तो कुछ ने सवाल खड़े किए। इसके 24 घंटे के भीतर ही प्रधान सरोज राठी और पार्षद सुनैना मलिक के चित्र हटाकर उनके स्थान पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का चित्र लगा दिया गया।
ये भी पढ़ें- बसों के रूट डायवर्ट : तीन दिन रोहतक से पीरागढ़ी तक ही जाएंगी दिल्ली वाली बसें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS