94 वर्षीय महिला का उत्साह देखकर चिकित्सक भी दंग रह गए

94 वर्षीय महिला का उत्साह देखकर चिकित्सक भी दंग रह गए
X
कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद महिला ने कहा अपनी इस उम्र में पहली बार इतनी बडी महामारी को देखा है लेकिन इस महामारी से घबराने की जरूरत नहीं है अपितु कुछ सावधानियां बरतनी होगी और कोरोना की डोज का सुरक्षा कवच जरूर पहनना होगा। ऐसे समय में कोरोना की वैक्सीन ही संक्रमण से बचा सकती है।

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

लाडवा के गांव छपरा की 94 वर्षीय महिला सरदारी देवी खुद एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंची। इस बुजुर्ग महिला ने कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में अग्रिम पंक्ति में आकर सेवा करने पर बधाई दी और नगरवासियों को संदेश दिया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जल्द से जल्द कोरोना का वैक्सीन लगवाएं।

वीरवार को गांव छपरा निवासी 94 वर्षीय महिला अपने बेटे सतीश कुमार के साथ एलएनजेपी अस्पताल में पहुंची। यहां पहुंचकर डिप्टी सीएमओ डा.अनुपमा, डा. एनपी सिंह और डा. नीलम कक्कड़ से मिली और कोरोना वैक्सीन की डोज लगाने के लिए कहा। इस महिला के उत्साह को देखकर सभी चिकित्सक दंग रह गए और सीनियर सिटीजन होने के नाते 94 वर्षीय महिला सरदारी देवी को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना की डोज दी गई। कोरोना की डोज लेने के बाद सरदारी देवी बिल्कुल स्वस्थ है।

उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि उनके परिवार के 15 सदस्य है और सभी ने अपनी बारी के अनुसार कोरोना की डोज ली है। अपनी इस उम्र में पहली बार इतनी बडी महामारी को देखा है लेकिन इस महामारी से घबराने की जरूरत नहीं है अपितु कुछ सावधानियां बरतनी होगी और कोरोना की डोज का सुरक्षा कवच जरूर पहनना होगा। ऐसे समय में कोरोना की वैक्सीन ही संक्रमण से बचा सकती है।

Tags

Next Story