केएमपी पर तेज रफ्तार का कहर : ट्रक की टक्कर से दूसरे ट्रक में जा घुसी गाड़ी, महिला की मौत, तीन घायल

झज्जर। उपमंडल बादली से होकर गुजर रहे केएमपी पर गुरूवार को एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां पहले से ही केएमपी पर खड़े एक ट्रक व उसके थोड़ी ही दूरी पर पीछे की ओर खड़ी एक पिकअप गाड़ी में पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से पिकअप गाड़ी सामने खड़े ट्रक में जा घुसी। पिकअप गाड़ी में कुछ लोग अंदर तो कुछ लोग बाहर सड़क किनारे खड़े थे।
टक्कर लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गए और राहगीरों की मदद से हादसे में घायल एक महिला व एक अन्य को झज्जर नागरिक अस्पताल लाया गया। बताया जाता है कि महिला ने बीच रास्ते दम तोड़ दिया। जबकि नागरिक अस्पताल में लाए गए एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। हादसे में पिकअप गाड़ी में सवार दो अन्य को भी गंभीर चोट आई है। उन्हें भी पास के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पिकअप गाड़ी में सवार यह लोग बादशाहपुर गुरूग्राम से ठकराल पंजाब जा रहे थे। झज्जर के एसपी वसीम अकरम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
जांच अधिकारी के अनुसार हादसा घने कोहरे के चलते हुए हुआ। जिस खड़े ट्रक के पीछे यह पिकअप गाड़ी खड़ी थी उस ट्रक के पिछले हिस्से में न तो रिफ्लेक्टर लगे हुए थे और न ही उसने पार्किंग लाइटें ही जला रखी थी। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जहां लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है, वहीं जो ट्रक सड़क पर खड़ा था उसके खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हादसे में जो महिला मौत का ग्रास बनी हे उसकी पहचान भूपति उर्फ पूजा के रूप में हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS