पानीपत : खड़े ट्राला से टकराई पिकअप, तीन की मौत, 10 घायल

हरिभूिम न्यूज : समालखा
समालखा के गांव पट्टीकल्याणा जीटी रोड पर सड़क हादसे में तीन की मौत व लगभग 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर राहगीरों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं सड़क हादसे को देखकर कुछ देर के लिए जीटी रोड पर आने जाने वाले वाहन रुक गए और कई राहगीरों ने भी घायल लोगों को वाहनों से निकालकर अस्पताल पहुंचाने में सहायता की। मृतकों के शवों को समालखा के सरकारी अस्पताल में रखा गया था।
जानकारी के अनुसार पंजाब के टाँगरा से छत्तीसगढ़ निवासी भट्टे पर काम करने वाली लेबर जिनमें 15 बच्चे 4 महिलाएं और 8 पुरुष मंगलवार रात्रि पिकअप गाड़ी में पंजाब से फरीदाबाद जाने के लिए निकले थे जब वह समालखा के पट्टीकल्याणा गांव के पास जीटी रोड पर पहुंचे तो पिकअप गाड़ी रोड पर खड़े ट्राला से जा टकराई। जिससे मौके पर ही दो बच्चों की मौत हो गई। जिनमे एक बच्चा खिलेस लगभग 6 वर्षीय व योगेश 12 वर्ष थे।
वही घायल वयक्ति अर्जुन लगभग 19 वर्षीय को रोहतक पीजीआई ले जाया जा रहा था। जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहा से सभी घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये पानीपत के शव गृह में भिजवाया ओर परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर करवाई शुरू की।
सड़क हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही हादसे में अपनी जान गवा चुका 6 वर्षीय खिलेश की मां ने बताया कि उसका बेटा लॉकडाउन की वजह से स्कूल बन्द होने के कारण गांव में था जिसे हम घुमाने के लिए ले आए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS