पंचायत चुनाव ड्यूटी के लिए सौंपी पिकअप, चालक लेकर हुआ फरार, जानें क्या है पूरा मामला

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
पंचायत चुनावों के लिए चंडीगढ़ से सामग्री लाने के लिए एक पिकअप गाड़ी गुरूवार को आरटीए सचिव कार्यालय की ओर से डीडीपीओ को सौंप दी गई। डीडीपीओ ने गाड़ी अंडरटेक करने के बाद जब पंचायत विभाग के कर्मचारी उसे चंडीगढ़ ले जाने के लिए तैयार हुए, तो उससे पहले ही चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। डीडीपीओ की ओर से चालक के खिलाफ केस दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
चुनाव ड्यूटी के लिए गाड़ियों की जिम्मेदारी का जिम्मा आरटीए कार्यालय का होता है। प्राइवेट गाड़ियां उन्हें संबंधित विभाग को सौंप दिया जाता है। चुनाव आयोग की ओर से इन गाड़ियों को खर्च का भुगतान भी किया जाता है। डीडीपीओ ने चंडीगढ़ से ईवीएम की बैट्रियां व अन्य सामान लाने के लिए आरटीए कार्यालय की ओर से एक पिकअप गाड़ी की मांग की गई थी। आरटीए कार्यालय की ओर से एक पिकअप गाड़ी पकड़कर उसे डीडीपीओ को सौंप दिया। जब तक इस गाड़ी को चंडीगढ़ के लिए रवाना किया जाता, चालक उसे लेकर फरार हो चुका था। इसके बाद डीडीपीओ ने आरटीए कार्यालय को इसकी सूचना दी। आरटीए अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी उनके सुपुर्द करने के बाद उसकी जिम्मेदार उन्हीं की बनती है। वह इसमें कुछ नहीं कर सकते। इसके बाद डीडीपीओ ने दूसरी गाड़ी भेजने की मांग की। आरटीए अधिकारियों की ओर से एक अन्य गाड़ी पंचायत विभाग को दी गई।
केस दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू
चुनाव ड्यूटी या किसी अन्य सरकारी कार्य के लिए भेजी जाने वाली गाड़ियों को ऐसे भगाकर नहीं ले जाया जा सकता। यह दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। जब गाड़ी के मालिक को इस बात की जानकारी मिली, तो वह गाड़ी लेकर वापस आरटीए कार्यालय पहुंचा। उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए गाड़ी ले जाने को कहा, परंतु तब तक अधिकारियों की ओर से दूसरी गाड़ी भेजी जा चुकी थी। डीडीपीओ एचपी बंसल ने बताया कि उन्होेंने गाड़ी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS