कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अधीन आने वाले तीर्थों का होगा कायाकल्प

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अधीन आने वाले तीर्थों का होगा कायाकल्प
X
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तीर्थ मॉनिटरिंग कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबडा की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने तीर्थ स्थलों का दौरा किया।

हरिभूमि न्यूज. जींद

राज्य सरकार द्वारा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की 48 कोस की परीधि में आने वाले तीर्थ स्थलों पर जरूरत के अनुसार विकास कार्य करवा कर उनका कायाकल्प व सौंदर्यकरण करवाया जा रहा है। इसके लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अधिकारियों ने जिला के लगभग आधा दर्जन तीर्थ स्थलों का दौरा किया और तीर्थ की लोकल कमेटी व ग्राम पंचायत द्वारा दिए गए प्रस्ताव अनुसार करवाए जाने वाले विकास कार्यों का एस्टीमेट बनाने के दिशा निर्देश जारी किए।

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तीर्थ मॉनिटरिंग कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबडा की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की 48 कोस की परीधि में आने वाले हाट गांव के हटकेश्वर तीर्थ,कालवा के ययाति तीर्थ, जामनी के जग्दमनी, ढाठरथ, कहसून आदि तीर्थ स्थलों का दौरा किया और इन धार्मिक स्थलों के लिए बनी लोकल कमेटी तथा ग्राम पंचायत से मिल कर वहां करवाए जाने वाले विकास कार्यों का ब्यौरा लेकर एस्टीमेट बनाने के निर्देश जारी किए।

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की टीम कालवा गांव के ययाति तीर्थ स्थल पर पंहुची। वहां जिला परिषद के सदस्य हैप्पी कुंडू तथा तीर्थ की लोकल कमेटी ने कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड की टीम के सभी सदस्यों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया और तीर्थ स्थल पर होने वाले विकास कार्यों के लिए अपना प्रस्ताव कमेटी के समक्ष रखा। कालवा कमेटी के सदस्यों ने मांग की कि तीर्थ स्थल की आसपास के क्षेत्र के लोगों में बहुत धार्मिक आस्था है, लोग दूर-दूर से यहां पूजा अर्चना के लिए आते हैं, तीर्थ के सौंदर्यकरण में कोई कोर कसर न छोड़ी जाए।

तीर्थ स्थलों पर विकास करवाने के लिए धन की कोई कमी नहीं : मदन मोहन

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी तीर्थ स्थलों पर इस प्रकार से विकास कार्यों के लिए अस्टीमेट तैयार करवाया जा रहा है कि बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों, श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्राथमिक चरण में सभी तीर्थ स्थलों पर पार्किंग की सुविधा, शौचालय, बैंच, शेड, तीर्थ स्थलों पर पहुंचने का पक्का रास्ता, डस्टबीन, लाइट की समुचित व्यवस्था, घाटों पर पत्थर,साफ-सफाई की व्यवस्था आदि जैसी मूलभुत सुविधाओं का निर्माण करवाया जाएगा। सरकार की मंशा है कि तीर्थ स्थलों के विकास होने से वहां श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी और स्थानीय लोगों की और भी अपने तीर्थ स्थलों के प्रति धार्मिक आस्था बढेगी, वहां पर आमदनी के साधन भी बढ़ेंगे, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा खासकर युवाओं को जोड़ा जा रहा है। सरकार के पास तीर्थ स्थलों पर विकास करवाने के लिए धन की कोई कमी नही है, ग्राम पंचायत की तरफ से जो भी मांग रखी गई है, उसको पूरा करवाने की हर संभव कौशिश की जाएगी

Tags

Next Story