Haryana Weather Update : हरियाणा में सुबह के समय गुलाबी ठंड दिखाने लगी अपने रंग, जानें- मौसम का हाल

Haryana Weather Update : हरियाणा में सुबह के समय गुलाबी ठंड दिखाने लगी अपने रंग, जानें- मौसम का हाल
X
उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार एक के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मैदानी राज्यों में तापमान में उतार-चढ़ाव और मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।

Haryana Mausam Update : हरियाणा एनसीआर दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि संपूर्ण इलाके में सुबह के समय गुलाबी मीठी ठंड अपने रंग दिखाने लगी है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं हल्की धुंध देखने भी देखने को मिल रही हैद्ध

पर्यावरण क्लब नोडल अधिकारी एवं मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार एक के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मैदानी राज्यों में तापमान में उतार-चढ़ाव और मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जब कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आते हैं तो हवाओं की दिशा पश्चिमी होती है, जिसकी वजह से पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बादलबाई और तापमान में हल्की बढ़त और जब मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल जाते हैं तो हवाओं की दिशा हिमाच्छादित शिखरों की तरफ से उत्तरी होने से मैदानी राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी है। वर्तमान परिदृश्य में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पाकिस्तान पर एक प्रेरित चक्रवातीय सरकुलेशन बना हुआ है। साथ ही राजस्थान पर एक मजबूत प्रति चक्रवातीय सरकुलेशन बना हुआ है। जिसकी वजह से मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ और पाकिस्तान पर बना हुआ चक्रवातीय सरकुलेशन कमजोर हो गया है, जिसके असर से इस मौसम प्रणाली को अरब सागर से प्रचूर मात्रा में नमी नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर आंशिक बादलबाई ही देखने को मिल रही है।

बार-बार आसमान पर बादलबाई से किसानों में चिंता और असमंजस की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली किसान सरसों की बिजाई कर चुके है और गेहूं की बिजाई शुरू होने वाली है । वहीं आने वाला एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा, हालांकि बीच-बीच में आंशिक बादलबाई देखने को मिलेगी। जैसे ही वर्तमान मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा एनसीआर दिल्ली से आगे निकल जाएगी। दिन और रात के तापमान में और गिरावट दर्ज होगी। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में दिन के तापमान में उतार-चढ़ाव रात के तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है, क्योंकि एक के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय हो रहे हैं। आज हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जबकि रात्रि तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है।

ये भी पढ़ें- 400 टायरों वाला ट्राला बना कौतूहल, रोज 7 किलोमीटर का सफर ही कर पाता

Tags

Next Story