अब पिपली को भी शीघ्र मिलेगी सीवरेज पाइप लाइन की सौगात

कुरुक्षेत्र : विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पिपली कस्बा के लोगों को सीवरेज पाइप लाइन की सौगात देने के प्रोजैक्ट को तैयार किया जा रहा है। इस कस्बे के प्रत्येक मोहल्ले और गली में सीवरेज पाइप लाइन डालने के लिए अनुमानित लागत तैयार करने के आदेश जनस्वास्थय विभाग के अधिकारियों को दिए गए है। अहम पहलू यह है कि पिपली से नए बस स्टैंड तक सडक़ का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले सीवरेज पाइप लाइन डालने का टेंडर जारी कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट पर 1 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार को देर सायं सर्किट हाउस में सीवरेज पाईप लाइन को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पिपली कस्बा थानेसर शहर का एक अहम हिस्सा है। इस कस्बे को नगर परिषद की सीमा में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है और राज्य सरकार की मोहर लगते ही इस कस्बे को नप की सीमा में शामिल कर लिया जाएगा। इस क्षेत्र के लोगों को सीवरेज निकासी की समस्या से लंबे अर्से से जूझना पड़ रहा है। इस कस्बे के हजारों लोगों की मांग को पूरा करने के लिए दिन-रात प्रयास किए गए और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष सीवरेज पाइप लाइन बिछाने की मांग को रखा गया और मुख्यमंत्री ने इस प्रोजेक्ट पर अपनी मोहर लगाने का काम किया है।
विधायक ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पिपली कस्बे के प्रत्येक गली और मोहल्ले में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का खाका तैयार करने के आदेश दिए गए है। इन आदेशों के बाद जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता दिनेश गाबा और उनकी पूरी टीम ने इस पाईप लाइन के एस्टीमेट को लगभग तैयार कर लिया गया है और इस प्रोजेक्ट को जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से पहले पिपली गीता द्वार से लेकर नए बस स्टैंड एसटीपी तक सीवरेज पाइप लाइन डालने का टेंडर जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी कर दिया गया है। यह पाईप लाईन पहले ही इसलिए बिछाई जा रही है ताकि सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले इस कार्य को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का टेंडर 4 मई को खुलेगा और इस पर करीब 1 करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS