पिटबुल ने किया हमला : युवक का प्राइवेट पार्ट काटा, फिर युवकों ने लाठी डंडों से मार डाला कुत्ता

पिटबुल ने किया हमला : युवक का प्राइवेट पार्ट काटा, फिर युवकों ने लाठी डंडों से मार डाला कुत्ता
X
  • करनाल के गांव बिजना की घटना, गंभीर रूप से घायल हुआ युवक
  • अस्पताल में नाजुक बनी हुई है स्थिति, पुलिस मामले में कर रही जांच पड़ताल

करनाल : गांव बिजना में पिटबुल कुत्ते ने युवक के प्राइवेट पार्ट को काट लिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, लोगों ने लाठी डंडों से खुंखार हो चुके पिटबुल कुत्ते को पीट-पीट कर मार डाला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

बिजना गांव निवासी करण शर्मा अपने निजी काम से कहीं जा रहा था। इसी दौरान गांव के अंदर घूम रहे पिटबुल डॉग ने अचानक युवक पर हमला कर लिया। हमले के दौरान पिटबुल डॉग युवक को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। युवक ने खुद को बचाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन वह खुद को छुड़ा नहीं सका। युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद पिटबुल डॉग के चंगुल से युवक को बचाया, लेकिन तब तक पिटबुल डॉग ने युवक के प्राइवेट पार्ट पर काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। युवक को जख्मी हालत में ही उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

कई दिनों से गांव में घूम रहा था पिटबुल डॉग

ग्रामीणों ने बताया कि पिटबुल डॉग पिछले कई दिनों से गांव में ही धूम रहा था। कई बार लोगों ने इसे गांव में घूमते हुए देखा। पिछले कई दिनों में पिटबुल डॉग 2-3 लोगों को अपना शिकार बना चुका है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पिटबुल डॉग को मारना ही उचित समझा और लाठी डंडों से पीटते हुए उसे मार डाला। इस मामले में सदर थाना पुलिस कुत्ते के मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है, ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पीड़ित युवक के बयान दर्ज कर लिए है।

Tags

Next Story