दादरी के सौंदर्यीकरण को लेकर योजना तैयार, हटाए जाएंगे सभी अवैध कब्जे

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी
दादरी शहर के सौंदर्यकरण को लेकर प्रशासन ने योजना तैयार की है और चरणबद्ध तरीके से एक-एक कर विभिन्न सड़कों को सुंदर बनाने का निर्णय लिया गया है। उपायुक्त प्रदीप गोदारा के निर्देशों पर सबसे पहले परशुराम चौक से रोहतक रोड रेलवे फाटक तक की सड़क पर काम किया जाएगा।
उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और कहा कि दादरी शहर की सुंदरता को निखारने के लिए बहुत काम किए जाने हैं। ऐसा कार्य होना चाहिए कि बाहर से यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति दादरी शहर में प्रवेश करते ही अलग ही अनुभूति हो और सभी दादरी की सुंदरता को सराहने पर मजबूर हो जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग पहले चरण में अपनी अपनी सड़कों से अवैध कब्जे हटवाएं और साथ लगते नालों को अच्छी तरह से साफ करवाएं। उसके बाद चरणबद्घ तरीके से सभी सड़कों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले शहर के परशुराम चौक से रोहतक रोड रेलवे फाटक तक की सड़क को सुंदर बनाने के लिए कार्य करें। इस सड़क से सभी अवैध कब्जे हटाने का कार्रवाई तुरंत शुरू कर दी जाए और इस हिस्से में कोई भी अवैध कब्जा नहीं रहना चाहिए। सड़क के दोनों ओर सरकारी जमीन पर सुंदर फूलों के पौधे और हरियाली विकसित करें। दीवारों पर सुंदर पेंटिग बनवाएं।
चरखी दादरी जिला की थीम पर कोई सेल्फी प्वाइंट भी विकसित किया जाए। इस सड़क के सौंदर्यकरण के बाद बारी-बारी से शहर की अन्य सड़कों के सौंदर्यकरण की योजना बनाकर काम किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि शहर में सभी सड़कों पर पीली लाइन से मार्किंग करवाई जाए और वाहन या रेहड़ी उस लाइन के अंदर ही खड़ी हों। अगर कोई वाहन या रेहड़ी को निर्धारित स्थान से बाहर खड़ी करता है तो उस वाहन एवं रेहड़ी को जब्त कर लिया जाएगा। ऐसे वाहनों या ठेलों को उसके मालिक से जुर्माना वसूल करने के बाद ही उसे छोड़ा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS