Surajkund Fair : दोनों हाथों पर प्लास्टर और रुक ना पाई छोटी लड़की, गजेंद्र फौगाट संग नाची

Surajkund Fair : दोनों हाथों पर प्लास्टर और रुक ना पाई छोटी लड़की, गजेंद्र फौगाट संग नाची
X
गजेंद्र फौगाट ने सबसे पहले अपना गीत "एक शाम तो होनी चाहिए नाम शहीदा ने सबसे पहले कर लो तुम प्रणाम शहीदा नै" से शुरू किया और उसके बाद मेरा रंग दे बसंती चोला और वंदे मातरम गाकर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया

फरीदाबाद। 35 वें सूरजकुंड मेले में रविवार की शाम गजेंद्र फौगाट के नाम रही। कार्यक्रम में दोनों टूटे हुए हाथों पर प्लास्टर बंधे एक छोटी बच्ची खुद को नाचने से रोक नहीं पाई और फौगाट के गीतों पर मंच पर आकर उनके साथ जुड़ने लगी। गजेंद्र फौगाट ने उस बच्ची को 500 रुपये का इनाम दिया।

मौका था चौपाल दो पर गजेंद्र फौगाट लाइव का जिसमें सैकड़ों दर्शक 2 घंटे तक गजेंद्र फौगाट के गीतों पर झूमते रहे। फौगाट ने अपना कार्यक्रम देशभक्ति गीतों से शुरू किया उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सांस्कृतिक विभाग के प्रधान सचिव डी सुरेश का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार इस समय पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है तो कार्यक्रम की शुरुआत भी शहीदों को नमन करने से करनी चाहिए।

उन्होंने सबसे पहले अपना गीत "एक शाम तो होनी चाहिए नाम शहीदा ने सबसे पहले कर लो तुम प्रणाम शहीदा नै" से शुरू किया और उसके बाद मेरा रंग दे बसंती चोला और वंदे मातरम गाकर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। उसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने स्टेज पर आकर अपने अपने पसंदीदा गानों की डिमांड की जिसे पूरा करते हुए गजेंद्र फोगाट ने उन्हें सब गीतों पर नचाया। इसके साथ-साथ दर्शकों ने भी अपने कुछ गीत उनसे गवाए जिसमें बहु काले की, सेक्टर वाली कोठी में नहीं लगता जी, मैं तेरे गांव की हवा, और माता का ईमेल कुल मिलाकर कितने लोगों की शाम बना दी।

Tags

Next Story