श्रम विभाग खोलेगा कैंटीन : मात्र दस रुपये में मिलेगी थाली, भरपेट भोजन कर सकेंगे गरीब मजदूर

श्रम विभाग खोलेगा कैंटीन : मात्र दस रुपये में मिलेगी थाली, भरपेट भोजन कर सकेंगे गरीब मजदूर
X
महज दस रुपये में एक समय का भरपेट भोजन मिलने से गरीब तबके के लोगों को बहुत भारी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि महंगाई के इस जमाने में भरपेट भोजन कर पाना गरीब लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। इन हालातों में यदि यहां रसोई चालू होती है तो ऐसे लोगों के लिए बड़ी राहत होगी, जो भरपेट भोजन कर पाने में असमर्थ होते हैं।

राजकुमार-नारनौल। श्रम विभाग तथा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तत्वावधान में नारनौल की नई अनाज मंडी में गरीब मजदूरों को भरपेट भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से महज दस रुपये में रसोई की थाली परोसी जाएगी। इस थाली के जरिए लोगों को दोपहर के समय भरपेट भोजन मिल सकेगा। नागरिक अस्पताल के साथ लगती अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी के कार्यालय को किराए पर लेकर श्रम विभाग की ओर से रसोई घर कैंटीन चलाई जाएगी। फिलहाल यहां पर तीन से पांच साल तक के छोटे बच्चों का क्रेच सेंटर चालू कर दिया गया है और शीघ्र ही श्रमिक रसोई के भी शुरू होने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि देश के विभिन्न राज्यों में सरकारों ने कहीं अटल किसान मजदूर कैंटीन, इंदिरा रसोई या फिर अन्य कई नामों से रसोई घर चलाए जा रहे हैं। कहीं पांच रुपये तो कहीं दस या पन्द्रह रुपये में इन रसोई के जरिए लोगों को भरपेट भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इन रसोई घरों यानि कैंटीनों द्वारा लोगों को प्रतिदिन एक समय का भरपेट भोजन उपलब्ध करवाना उद्देश्य है, ताकि कोई पूरे दिन भूखा न रहे। जिला महेंद्रगढ़ में वर्तमान में अटेली मंडी में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जरिए अटल किसान मजदूर कैंटीन चलाई जा रही है, जिसका संचालन स्वयं सहायता समूह जय माता दी महिला ग्राम संगठन कटकई द्वारा किया जा रहा है।

अटेली में रबी एवं खरीफ सीजन के दौरान साल में दो-दो महीने यानि कुल चार महीने ही 10 रुपये में थाली परोसी जा रही है, जबकि शेष अन्य दिनों में 25 रुपये लिए जाते हैं। उक्त दो-दो महीने सरकार 15-15 रुपये की सब्सिडी देती है, ताकि मंडी आने वाले किसानों एवं मजदूरों को मात्र दस रुपये में रसोई की भोजन रूपी थाली उपलब्ध करवाई जा सके। हालांकि नारनौल मार्केट कमेटी कार्यालय में चलाई जाने वाली कैंटीन को दो-दो माह रबी एवं खरीफ के नियमों से बाहर रखा गया है और यहां पूरे साल महज दस रुपये में दोपहर का भोजन मिल सकेगा। लोग यहां दोपहर 12 बजे से दो बजे तक मात्र दस रुपये में भोजन की थाली लेकर खाना खा सकेंगे। इस कैंटीन को श्रम विभाग द्वारा चलाया जाएगा। फिलहाल इसका कार्यालय खोल दिया गया है तथा और महज रसोई चालू किया जाना शेष है।

यह मिलेगा थाली में

दस रुपये की थाली में दो चपाती, एक सब्जी, चावल और दाल शामिल रहेंगे, जो प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से अपराह्न दो बजे के बीच उपलब्ध रहेगी। ग्राहक को इस थाली के लिए महज 10 रुपये देने होंगे।

शहर में रोटरी भी परोस रहा थाली

गरीबों को भोजन कराने के लिए शहर में रोटरी क्लब भी सक्रिय बना हुआ है। रोटरी क्लब ने शहर के महावीर चौक पर रोटरी रसोई खोली हुई है। जहां पर दस रुपये में ही गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को थाली परोसी जा रही है। संस्था की इस मुहिम को चलाने में शहर के गणमान्य लोगों भी बड़े मददगार सिद्ध हो रहे हैं। कोई अपने जन्मदिन तो विवाह की वर्षगांठ या अपने पूर्वजों की याद में रोटरी रसोई में योगदान देते रहते हैं। जिस दिन यह योगदान होता है, उस दिन गरीबों को रसोई की थाली नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। रोटरी क्लब की इस मुहिम का दिल्ली के लोग भी पसंद कर चुके हैं और वहां के रोटरी क्लब ने यहां के मॉडल को अपनाते हुए दिल्ली में भी रोटरी रसोई चालू की हुई है।

बजट मिलने पर शुरू होगी कैंटीन

श्रम अधिकारी प्रफुल्ल बेनिवाल एवं सहायक महेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि नारनौल की नई मंडी में कैंटीन खोली जाएगी, जहां पर महज दस रुपये में थाली परोसी जाएगी। इस थाली में एक समय का भरपेट भोजन होगा। सप्ताह के हिसाब से अलग-अलग दिन का अलग-अलग मेन्यू होगा। फिलहाल विभाग से अनुमति तो मिल चुकी है, लेकिन बजट मिलना शेष है। बजट मिलते ही रसोई चालू कर दी जाएगी। इसके चालू होने से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को एक समय का भरपेट भोजन मिल सकेगा।

Tags

Next Story