छात्रवृत्ति के लिए खिलाड़ी अब 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

कुरुक्षेत्र : जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास ने कहा कि हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए खिलाडिय़ों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 कर दिया है। विभिन्न स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की उपलब्धियों के आधार पर पात्र खिलाडिय़ों को यह छात्रवृत्ति दी जानी है। पहले इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2022 थी जिसे बढ़ाकर अब 31 अगस्त 2022 कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा 2.50 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले अनुसूचित जाति के खिलाडिय़ों और 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले खिलाडिय़ों से वर्ष 2021-2022 (1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022) के दौरान राज्य या राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की खेल उपलब्धियों के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। खिलाड़ी को आवेदन पत्र के साथ खेल प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, रिहायशी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र की प्रतियां और नशीले पदार्थों एवं समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त न होने के संबंध में शपथ पत्र साथ लगाना होगा।
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र का नमूना, पात्रता व अन्य शर्तें विभागीय वेबसाईट हरियाणास्पोटर्स.जीओवी.इन पर उपलब्ध है। खिलाड़ी अपना आवेदन पत्र 31 अगस्त 2022 तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते है, निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS