सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में छाए बहादुरगढ़ के लाल, स्वर्ण और कांस्य पदक जीता

सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में छाए बहादुरगढ़ के लाल, स्वर्ण और कांस्य पदक जीता
X
शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां के पहलवान मेहर सिंह ने स्वर्ण और श्रीभगवान पहलवान ने कांस्य पदक हासिल किया। इनकी जीत पर परिजनों और कुश्ती प्रेमियों ने खुशी जताई है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुई सीनियर नेशनल रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप में गांव मांडोठी के दो लाल छाए रहे। शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां के पहलवान मेहर सिंह ने स्वर्ण और श्रीभगवान पहलवान ने कांस्य पदक हासिल किया। इनकी जीत पर परिजनों और कुश्ती प्रेमियों ने खुशी जताई है।

चैंपियनशिप दस से 12 जनवरी तक हुई थी। देशभर के पहलवानों ने इसमें भाग लिया। एसएसबी (सेना) की तरफ से मांडोठी निवासी मेहर सिंह और श्रीभगवान ने भी जोर आजमाइश की। मेहर सिंह पुत्र श्रद्धानंद ने 130 केजी सुपरहेवी वर्ग (ग्रीको रोमन) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। मेहर सिंह बेहद होनहार पहलवान है। वर्ष 2013 में इसने सीनियर नेशनल में स्वर्ण पदक जीता था। उसके बाद से लगातार सीनियर नेशनल में पदक जीतता आ रहा है। जूनियर नेशनल सहित अन्य तरह की स्पर्धाओं में भी मेहर ने कई पदक जीते हैं।

वहीं, श्रीभगवान पुत्र मंगतराम ने ग्रीको रोमन के 72 केजी वर्ग में दमदार प्रदर्शन किया और कांस्य पदक प्राप्त किया। श्रीभगवान ने दस वर्ष की उम्र में कुश्ती शुरू की थी। वर्ष 2011 में सीनियर नेशनल में पहला पदक जीता। उसके बाद से लगातार सीनियर नेशनल में पदक हासिल कर रहा है। जूनियर में भी इसने कई पदक जीते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुका है। मेहर सिंह और श्रीभगवान की जीत पर उसके परिजन, ग्रामीण और खेल प्रेमी बेहद खुश हैं। ये दोनाें पहलवान सेना मंे हैं। सेना की तरफ से ही खेलते हैं। इन्हाेंने अपनी जीत का श्रेय अपनी यूनिट (20-जाट) के सीओ कर्नल वरुण राय और सूबेदार मेजर विनोद कुमार को दिया है। पहलवानों ने कहा कि उनके अधिकारी कर्नल वरुण और सूबेदार मेजर विनोद उन्हें प्रोत्साहित करते हैं। न केवल खेलने बल्कि जीतने का जोश भरते हैं। भविष्य में और बड़े स्तर पर पदक जीतना ही हमारा लक्ष्य रहेगा।

Tags

Next Story