खेल नर्सरियों में पसीना बहाने वाले खिलाड़ियों को जल्द मिलेगा खुराक भत्ता, खाते में आएंगे इतने रुपये

हरिभूमि न्यूज : कैथल
सरकारी प्रशिक्षण केंद्रों में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों के दिन अब जल्द ही फिरने वाले हैं क्योंकि अब इन खिलाड़ियों को जल्द ही खुराक भत्ता मिलेगा। विभाग द्वरा खिलाड़ियों को अपनी आइटी अपडेट करवाने के आदेश दिए गए थे जो पूरे हो गए हैं। ऐसे में अब जल्द ही खिलाड़ियों के खाते में यह राशि पहुंच जाएगी। विभाग की तरफ से आठ से 14 साल के खिलाड़ी को 1500 रुपये और 15 से 19 साल के खिलाड़ी को दो हजार रुपये खुराक भत्ता महीने के हिसाब से दिया जाता है। राशि मिलने से खिलाड़ी और ज्यादा उत्साह से अपना अभ्यास कर पाएंगे। अकेले कैथल जिले में खिलाड़ियों के लिए करीब 32 लाख रुपये का बजट आया था। आंकडों पर नजर दौड़ाई जाए तो जिले में विभिन्न खेलों की 21 खेल नर्सरी में अभ्यास करने वाले 525 खिलाड़ियों के लिए बजट आया था। अप्रैल 2022 में नर्सरी शुरू हो गई थी। उसके बाद एक बार भी खिलाड़ियों के लिए राशि नहीं भेजी गई थी। कुछ समय पहले ही खिलाड़ियों की हाजिरी खेल विभाग ने मांगी थी।
जिले में चलाई जा रही 38 खेल नर्सरी
आंकड़ों के अनुसार कैथल जिले के निजी और राजकीय स्कूलों में एक अगस्त से 27 नर्सरी शुरू हुई थी। इन 27 नर्सरी के प्रशिक्षकों का बजट जारी हो चुका है लेकिन खिलाड़ियों का बजट नहीं आया है। इनके बाद 11 नई नर्सरी स्वीकृत की गई। ऐसे में अब 38 नर्सरी चल रही हैं। तीन महीने के बाद खिलाड़ियों को राशि देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यदि कोई भी नर्सरी विभागीय नियमों का उल्लंघन करती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। जिला खेल अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों द्वारा आइडी अपडेट कर दी गई है। खेल नर्सरी में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों को जल्द ही खुराक भत्ते की राशि जारी कर दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS