द्रोणाचार्य स्टेडियम में साइकिलिंग एकेडमी के लिए खिलाड़ियों चयन ट्रायल 23 फरवरी को

द्रोणाचार्य स्टेडियम में साइकिलिंग एकेडमी के लिए खिलाड़ियों चयन ट्रायल 23 फरवरी को
X
द्रोणाचार्य स्टेडियम में 25 खिलाड़ियों की अकेडमी के लिए चयन ट्रायल लिए जाने है। चयन प्रक्रिया के लिए 23 फरवरी 2023 को प्रात: 8 बजे से द्रौणाचार्य स्टेडियम में ट्रायल लिए जाएंगे।

कुरुक्षेत्र। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अमरजीत ने कहा कि विभाग द्वारा द्रोणाचार्य स्टेडियम कुरुक्षेत्र में संंचालित डे-बोर्डिंग साइकिलिंग खेल अकेडमी को आवासीय खेल अकेडमी में परिवर्तित किया गया है। द्रोणाचार्य स्टेडियम में 25 खिलाड़ियों की अकेडमी के लिए चयन ट्रायल लिए जाने है। चयन प्रक्रिया के लिए 23 फरवरी 2023 को प्रात: 8 बजे से द्रौणाचार्य स्टेडियम में ट्रायल लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस चयन ट्रायल के लिए खिलाड़ियों की आयु सीमा 12 से 19 वर्ष तक होनी चाहिए, चयन प्रक्रिया उक्त ट्रायल में खिलाड़ियों का चयन फिटनेस व गेम्स टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड की मूल व फोटा प्रति, जन्म प्रमाण पत्र की मूल व फोटो प्रति, पांचवी, आठवीं, दसवीं कक्षा के प्रमाण पत्र की मूल प्रति व फोटो प्रति, दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, अपने-अपने शिक्षण संस्थान से संबंधित सत्यापित दस्तावेज की प्रति व तृतीय प्रमाण पत्र की प्रति साथ लेकर आनी होगी।

Tags

Next Story