सेक्टर के प्लाटधारकों के पास 30 अप्रैल तक एन्हांसमेंट जमा कराने का मौका, फिर पड़ेगा ब्याज का बोझ

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
एचएसवीपी ने सेक्टर्स के प्लॉटधारकों को रि-केल्कुलेशन के बाद जारी एन्हांसमेंट को 30 अप्रैल तक जमा कराने का मौका दिया है। अधिकारियों का कहना है कि एन्हांसमेंट जमा कराने के लिए समय सीमा तय कर दी गई है। निर्धारित सीमा तक सेक्टर्स के प्लाटधारकों ने एन्हांसमेंट जमा नहीं करवाया तो उसके बाद उस पर ब्याज लगाने की तैयारी की जाएगी। अधिकारियों का कहना है ब्याज से बोझ से बचने के लिए सभी प्लाटधारक निर्धारित समय सीमा से पहले एन्हांसमेंट अवश्य जमा करवाएं।
बता दें कि वर्ष 2017 से पहले सेक्टर्स में प्लॉटधारकों को एन्हांसमेंट भेजी गई थी, जो बहुत ज्यादा थी। सेक्टर्स के प्लाटधारकों ने कई गुणा अधिक भेजी गई एन्हांसमेंट के विरोध में आंदोलन शुरू कर दिया था। इस मामले को लेकर ऑल सेक्टर रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, मुख्य प्रशासक से भी मिले।
वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एन्हांसमेंट को गलत बताते हुए आरोप लगाया था कि सेक्टर्स में जितने भी स्कूल, पुलिस चौकी, वाटर वर्क्स, हुडा कार्यालय सहित अन्य सरकारी भवन बने हुए है, उनकी एन्हांसमेंट भी प्लॉट धारकों पर डाल दी गई है, जो की गलत हैं। इसके अलावा सेक्टर्स में एन्हांसमेंट के आदेश कोर्ट से कई साल पहले हो गए थे, जबकि प्लॉट धारकों को नोटिस कई साल बाद ब्याज लगाकर भेज दिए गए थे। इस तरह वह ब्याज गलत लगाया गया था और इस कारण ही एन्हांसमेंट इतनी बढ़ गई थी कि वह प्लॉट की कीमत से ज्यादा हो गई थी। प्लाटधारकों ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए इसकी रि-केल्कुलेशन करने की मांग की थी। इस पूरे मामले में सीएम मनोहर लाल ने रि-केल्कुलेशन कराने के आदेश दिए थे, जिसके लिए फुल एंड फाइनल स्कीम बनाई गई थी। उसके आधार पर रि-केल्कुलेशन शुरू हुई थी और उस रि-केल्कुलेशन के आधार पर सेक्टर्स की फाइनल एन्हांसमेंट भेजनी शुरू कर दी गई है।
सेक्टर-12 व 14 के प्लाटधाकों को भेजी एन्हांसमेंट
एचएसवीपी द्वारा सोनीपत में सेक्टर 12 व 14 के करीब 2500 प्लॉट धारकों को एन्हांसमेंट भेजी गई है। इन प्लॉटधारकों को अब साफ कहा गया है कि उनको 30 अप्रैल तक इसे जमा कराना होगा और 30 अप्रैल तक जमा नहीं कराने पर ब्याज लगाना शुरू कर दिया जाएगा। अगर ब्याज लगना शुरू हो गया तो प्लॉटधारकों की जेब पर बोझ बढ़ेगा और एचएसवीपी का ब्याज प्लॉटधारकों को परेशानी में डाल सकता है।
मुख्यालय से फुल एंड फाइनल स्कीम के तहत एन्हांसमेंट की रि-केल्कुलेशन हुई है। जिसे प्लॉटधारकों को भेज दिया गया है। सेक्टर्स के प्लाटधारकों को एन्हांसमेंट जमा करने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया गया। निर्धारित समय सीमा के बाद ब्याज लगाना शुरू किया जाएगा। इसलिए प्लॉटधारकों से कहा जा रहा है कि वह जल्द से जल्द एन्हांसमेंट जमा करा दें, ताकि ब्याज के बोझ से बच सकें। - दीपक घनघस, संपदा अधिकारी, एचएसवीपी, सोनीपत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS