PM Awas Yojana : प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने में हरियाणा में जींद दूसरे स्थान पर, बनाए इतने लोगों के घर

हरिभूमि न्यूज : जींद
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। जिसके तहत लोगों को इस योजना से संबंधित लाभ देने के लिए जींद जिला पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर रहा है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा जींद जिले को वर्ष 2021-22 के लिए दिसंबर 2021 में 375 मकानों के निर्माण का लक्ष्य दिया था और कार्यालय द्वारा फरवरी 2022 तक 275 मकानों की प्रथम किश्त जारी भी कर दी गई थी। परिणास्वरूप चालू वित्त वर्ष में गत 10 अगस्त तक जिले में जरूरमंद, गरीब व असहाय लोगों को सभी औपचारिकता पूरी कर 364 परिवारों को पहली तथा 231 परिवारों को दूसरी किस्त तथा एक परिवार को तीसरी किश्त जारी कर दी गई है।
अलेवा खंड में 30 मकान
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अलेवा खंड में 30 मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 28 लाभार्थियों को पहली किस्त तथा 20 लाभार्थियों को दूसरी किश्त जारी की जा चुकी है। इस खंड में चार लाभार्थियों के मकान पूर्ण हो चुके है। इसी प्रकार जींद खंड के लाभार्थियों के मकान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिनमें से 60 लाभार्थियों को पहली तथा 33 लाभार्थियों को दूसरी किस्त जारी की जा चुकी है। इस खंड के एक लाभार्थी ने अपना मकान पूर्ण कर लिया है। योजना के अनुसार जुलाना खंड में 35 लोगों के मकान बनाने के लिए चिन्हित किया गया था, जिसमें से 35 लाभार्थियों को पहली तथा 29 लाथार्थियों के लिए दूसरी किस्त उनके बैंक खाते में डाली गई है।
इस खंड के छह लोगों ने अपना मकान पूर्ण कर लिया है। नरवाना खंड में 62 लोगों में से 61 को पहली किस्त तथा 40 लाभार्थियों को दूसरी तथा एक तीसरी किश्त जारी की जा चुकी है। इस खंड में एक लाभार्थी ने अपना मकान पूर्ण कर लिया है। पिल्लूखेड़ा खंड के 28 लोगों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाना था, जिसमें से सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में पहली किश्त तथा 21 लाथार्थियों के खातों में दूसरी किस्त जारी की जा चुकी है। इस खंड के दो लाभार्थियों ने अपने मकान का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। इसी प्रकार सफीदों खंड के 22 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाना है। इस खंड 21 लाभार्थियों को पहली किश्त तथा नौ लाभार्थियों के बैंक खातों में दूसरी किश्त जारी कर दी गई है।
उचाना खंड के 66 लाभार्थियों को योजना लाभ दिया जाएगा : डीसी
डीसी डा. मनोज कुमार ने बताया कि उचाना खंड के 66 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाना है, जिसमें से सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में पहली किस्त तथा 33 लाभार्थियों को दूसरी किस्त जारी कर दी गई है। उझाना खंड में इस योजना के तहत 65 लोगों के बैंक खातों में पहली किस्त तथा 46 लोगों के बैंक खातों में दुसरी किस्त जारी कर योजना का लाभ दिया जा चुका है। इस प्रकार जिले के कुल 13 लोगों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अपने मकानों का निर्माण पूर्ण कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS