PM Kisan Samman Yojana : जिन किसानों के खाते में नहीं आई 12वीं किश्त की राशि, वे जल्द करवाएं यह काम

प्रधानमंत्री ( पीएम ) किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत जिन किसानों के खाते में 12वीं किस्त की राशि नहीं आई है, उन किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे किसानों को कृषि एवं किसान विभाग कार्यालय में पहुंचकर अपनी भूमि का वेरिफिकेशन करवाना होगा। जिन किसानों ने योजना के तहत ई-केवाईसी करवा रखा था और उसके बाद भी किश्त नहीं आई तो उसका मूल कारण लैंड वेरिफिकेशन ( land verification ) ना करवाना ही है।
पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी और लैंड वेरिफिकेशन करवाना अति आवश्यक है। कुछ किसानों ने ई-केवाईसी तो करवा लिया है लेकिन लैंड वेरिफिकेशन नहीं करवाया। इस कारण उनकी योजना के तहत 12वीं किस्त अटक गई है। जिन किसानों के खाते में 12वीं किस्त नहीं नहीं आई है, वे विभागीय कार्यालय में पहुंचकर लैंड वेरिफिकेशन करवाएं और साथ में अपना आधार कार्ड जरूर लेकर आएं। लैंड वेरिफिकेशन के लिए किसान को मुरब्बा नंबर और उसमें उसके नाम किले के नंबर का विवरण देना होगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त 17 अक्टूबर को जारी कर दी गई है। पीएम मोदी ने दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 के दौरान डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए योजना की 12वीं किस्त ट्रांसफर की थी। 12वीं किस्त में 8 करोड़ पात्र किसानों के खाते में 16000 करोड़ रुपये की राशि जमा हुई है। ई-केवाईसी करवाने के बाद भी किसानों को 2000 रुपये नहीं मिले हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप नीचे दिए गए नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं और उसके बाद अगली किस्त में आपको 12वीं किस्त के 2000 रुपये भेज दिए जाएंगे।
12वीं किस्त की राशि नहीं मिली ताे इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011-23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की अन्य हेल्पलाइन नंबर: 0120-6025109
ई-मेल आईडी : [email protected]
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS